सड़क हादसे में डिस्कस थ्रो में नेशनल चैंपियन जतिन ढाका की मौत

हरिभूमि न्यूज. कलानौर (रोहतक)
कस्बे के पास हुए सड़क हादसे में नेशनल चैंपियन खिलाड़ी जतिन ढाका की मौत हो गई। वह अंडर 16 में डिस्कस थ्रो में नेशनल खिलाड़ी था। कस्बे में खिलाड़ी की मौत से मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने दूसरी गाड़ी के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मामले के अनुसार, सन्नी ढाका निवासी गांव गुढाण ने बताया कि वह 16 फरवरी को अपने भाई जतिन, ताउ के बेटे अर्जुन की गाड़ी को लेकर गांव सांजखास में मेरे दोस्त की बहन की शादी में जतिन, अमन व मोहन के साथ गया था। जब वह वापस सांजरवास से अपने गांव गुढाण आ रहे थे तो उस समय वह गाड़ी खुद चला रहा था। साथ वाली सीट पर अमन निवासी कलानौर, पीछे वाली सीट पर जतिन व मोहन बैठा हुआ था। जब वह खेरड़ी मोड़ से कलानौर की तरफ मां सरस्वती इंस्टीटयूट के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार से आई गाड़ी ने उनकी गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। इससे उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया तो गाड़ी रोड के साइड में जाकर पलट गई।
हादसे को अंजाम देकर दूसरी गाड़ी का चालक फरार हो गया। उन्होंने अपने भाई और अन्य को गाड़ी से बाहर निकाल कर पीजीआई भर्ती कराया। जहां जतिन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS