बर्खास्त पीटीआई का दर्द : कैसे करें परिवार का पालन-पोषण

बर्खास्त पीटीआई का दर्द : कैसे करें परिवार का पालन-पोषण
X
बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने कहा कि सरकार ने बरोदा विधानसभा उपचुनाव के बाद बर्खास्त पीटीआई को खेल एवं स्कूल विशेष सहायक के पद पर समायोजित करने का आश्वासन दिया था। उपचुनाव 3 नवंबर को हो चुका लेकिन सब बर्खास्त पीटीआई को अब तक उक्त पद पर समायोजित नहीं किया गया है।

हरिभूमि न्यूज . गोहाना

न्यायिक परिसर के बाहर बर्खास्त पीटीआई का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। बर्खास्त पीटीआई ने धरने के 182वें दिन मीडिया के सामने अपना दर्द व्यक्त करते हुए सरकार से जल्द खेल एवं स्कूल विशेष सहायक के पद पर ज्वाइन करवाने की मांग की। बर्खास्त पीटीलाअई ने कहा कि नौकरी जाने के बाद बिना आमदनी वे अपने परिवार का पालन-पोषण कैसे करें।

धरने की अध्यक्षता बर्खास्त पीटीआई पुष्पेंद्र दांगी ने की और मंच संचालन मनोज कुमार ने किया। क्रमिक अनशन पर अमरजीत सिंह, विनोद कुमार, राजेश कुमार और संदीप कुमार रहे। बर्खास्त पीटीआई राजेश मलिक, जितेंद्र कुमार और पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ने बरोदा विधानसभा उपचुनाव के बाद बर्खास्त पीटीआई को खेल एवं स्कूल विशेष सहायक के पद पर समायोजित करने का आश्वासन दिया था।उपचुनाव 3 नवंबर को हो चुका लेकिन सब बर्खास्त पीटीआई को अब तक उक्त पद पर समायोजित नहीं किया गया है।

राज सिंह, गुलाब सिंह और किशन कुमार ने कहा कि नौकरी जाने के बाद बर्खास्त पीटीआई भारी आर्थिक परेशानी में हैं। आर्थिक तंगी के चलते वे अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छे से नहीं कर पा रहे हैं। बर्खास्त पीटीआई ने कहा कि सरकार जल्द उनकी समस्या का समाधान करे।

Tags

Next Story