IAS अशोक खेमका और संजीव वर्मा के विवाद में नया मोड़, वर्मा ने की CBI जांच की मांग

IAS अशोक खेमका और संजीव वर्मा के विवाद में नया मोड़, वर्मा ने की CBI जांच की मांग
X
वर्मा ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 5 पुलिस थाना में दर्ज एफआईआर. नंबर 170 और 171 की जांच सीबीआई को देनी चाहिए। इससे सच्चाई सामने आ जाएगी और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

चंडीगढ़। हरियाणा में दो आईएएस अफसरों के बीच चल रहे विवाद में करनाल मंडलायुक्त एवं हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन एमडी संजीव वर्मा ने कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दोनों मामलों में सीबीआई जांच की मांग की है। वर्मा ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 5 पुलिस थाना में दर्ज एफआईआर. नंबर 170 और 171 की जांच सीबीआई को देनी चाहिए। इससे सच्चाई सामने आ जाएगी और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

वर्मा ने वेयर हाउसिंग की नियुक्तियों के कागजात को कृषि विभाग के अफसर की कस्टडी में भेज दिया है। बताया गया कि वरिष्ठ आईएएस डा. अशोक खेमका की ओर से वर्मा के खिलाफ वेयरहाउसिंग के कागजात में छेड़छाड़ करने की आशंका जताई गई थी। जिसके बाद ही वर्मा ने सभी कागजात को कृषि विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी के हवाले कर दिया। बता दें कि बीते दिनों वर्मा की शिकायत पर डा. अशोक खेमका व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था तो वहीं खेमका की शिकायत पर वर्मा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। लिहाजा अब वर्मा ने पुलिस के बजाए सीबीआई से जांच की मांग कर दी है। अब देखना यह होगा कि सरकार क्या फैसला करती है।

Tags

Next Story