स्कूटी खड़ी को लेकर विवाद, दो बहनों पर किया चाकू से हमला

Fatehabad News : टोहाना के अग्रसेन चौक के पास स्कूटी खड़ी करने के मामले में एक महिला ने दो महिलाओं से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस को दी शिकायत में अग्रसेन चौक के पास की रहने वाली अंगूरी देवी ने बताया कि उसकी पड़ोसी गली में बाहर स्कूटी खड़ी करने पर गाली-गलौच करने लगी। उसने उसके साथ अभद्र व्यवहार, हाथापाई तथा मारपीट भी की। उसके बाद उसने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उसकी बहन विद्या देवी ने वहां आकर उसे बचाने की कोशिश की तो उसने उस पर भी चाकू से हमला किया। इस पर दोनों बहनों को काफी चोटें आई। आस-पड़ोस के लोगों ने आकर उनकी जान बचाई। अंगूरी देवी ने बताया कि आरोपी ने उसे व उसकी बहन को जान से मारने की धमकियां भी दी है, जिसके कारण उन्हें अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
गोगामेड़ी पैदल जा रहे पंजाब का व्यक्ति फतेहाबाद में मृत मिला
फतेहाबाद शहर के भट्टू रोड पर बिजली निगम कार्यालय के बाहर मंगलवार को एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में मृत हालत में पड़ा मिला। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहंुची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसके पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त हुई और परिजनों को सूचित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बिजली निगम कार्यालय के बाहर चाय के खोखे के पास लगे बेंच पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला। जब वह काफी देर नहीं उठा तो लोगों ने उसे संभाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आधार कार्ड से मृतक की पहचान पंजाब के पातड़ां निवासी रामफल के रूप में हुई है। इस बारे सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। जहां उनके पड़ोसी रवि ने बताया कि रामफल कुछ दिन पहले ही राजस्थान के नोहर क्षेत्र स्थित गोगा मेड़ी के लिए पैदल यात्रा पर निकला था। वहां पूजा अर्चना कर अब वह पैदल ही वापस पंजाब आ रहा था। संभवत: रास्ते में फतेहाबाद के भट्टू रोड पर वह रात को विश्राम के लिए रुका होगा और बेंच पर सो गया, जहां उसके प्राण निकल गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS