दहेज को लेकर पत्नी से चल रही थी अनबन, 14 दिन के नवजात बच्चे को लेकर पिता फरार

दहेज को लेकर पत्नी से चल रही थी अनबन, 14 दिन के नवजात बच्चे को लेकर पिता फरार
X
बेटे को पाने के लिए अब पुलिस के पास चक्कर काट रही है मां, पुलिस बोली आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है केस, रेड के दौरान नहीं लगा आरोपी का सुराग।

हरिभूमि न्यूज. बराड़ा ( अंबाला )

दहेज जैसी बुराई ने एक 14 दिन के एक नवजात बच्चे को उसकी मां की ममता से दूर कर दिया। दहेज के कारण चल रही पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव के कारण कलयुगी पिता अपने बच्चे को लेकर कहीं फरार हो गया। अब तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। रोती-बिलखती मां बच्चे को पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। अभी तक पुलिस के लंबे हाथ भी एक मासूम को उसकी मां से नहीं मिलवा पाए हैं। पुलिस बच्चे व उसके पिता की तलाश में कई जगह छापेमारी करने की बात कह रही है। अक्सर किसी के भी घर में बेटा पैदा होने पर खुशी-उत्साह का माहौल बन जाता है। मगर यहां की जगता कॉलोनी की रहने वाली सपना के पास बेटा पैदा होने के बाद से ही पति-पत्नी के बीच खींचतान शुरू हो गई।

पिता नवजात को लेकर हुआ फरार

पुलिस थाना बराड़ा में बीती 15 फरवरी को दी शिकायत में पंजाब के बनूड़ की रहने वाली सपना ने बताया कि करीब 10 -11 महीने पहले ही उसका विवाह जगता कॉलोनी के उमेश के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पीड़िता को दहेज के लिए तंग किया जाने लगा। उसे बात-बात पर प्रताड़ित किया जाने लगा। यहां तक कि उसकी विवाहित ननदें भी उसे ताने मारने लगी। इसी बीच सपना गर्भवती हो गई। जिसके बाद उसकी सास ने उसके माता-पिता को कहा कि अगर बेटा पैदा हुआ तो उसे हमारे पास छोड़ जाना और अपनी बेटी को यहां से ले जाना। पीड़िता की माने तो 1 जनवरी 2022 में ही उसे अस्पताल में बेटा पैदा हुआ। इसके तीन-चार दिन के बाद ही ससुराल के लोग उसे कहने लगे कि वह बच्चे को उसकी ननद को दे देंगे क्योंकि वह निसंतान है। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो ससुराल के लोगों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया।

उसके अनुसार उसने यह बात अपनी पिता को बताई तो वे अगले दिन यहां पहुंच गए। जिस पर ससुरालियों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और पति सास-ससुर के साथ मिलकर बच्चे को लेकर फरार हो गए। उसका अब तक कोई पता न चल सका। जिसके बाद अपना दुखड़ा लेकर पीड़िता पुलिस की शरण में पहुंची। जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में 15 फरवरी को ही हम दहेज समेत अन्य धाराओं के तहत आरोपी पिता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। उसकी बहनों और अन्य रश्तिेदारियों में दबिश दे रहे हैं। उसका नंबर भी ट्रेसिंग पर लगाया हुआ है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Tags

Next Story