ब्लैकमेलिंग व शिकायतों से परेशान होकर डबवाली सब्जी मंडी के सभी आढ़ती हड़ताल पर

Sirsa News : ब्लैकमेलिंग व झूठी शिकायतों से परेशान डबवाली सब्जी मंडी के सभी आढ़ती रविवार को हड़ताल पर चले गए। आढ़तियों ने सब्जी मंडी में धरना दिया और कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन सब्जी विक्रेताओं को परेशान करने वाले दो लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करता तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी और रोजाना धरना भी दिया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन डबवाली के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से दो युवाओं ने सब्जी मंडी के दुकानदारों की नाक में दम कर रखा है। अशोक कुमार ने बताया कि इनमें से एक युवक पहले सब्जी मंडी में ही काम करता था और इस दौरान वह दुकानदारों के कुछ जरूरी कागजात व सामान इत्यादि चुरा कर ले गया। इन्हीं कागजातों से फर्जी कागजात तैयार करके व कुछ अन्य झूठी शिकायतों के आधार पर अब यह युवक अपने हनुमानगढ़ के एक अन्य साथी से मिलकर दुकानदारों को परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि आढ़तियों ने इसकी बाबत जिला उपायुक्त को एक शिकायत भी दी है। इस शिकायत में इन दोनों युवकों के नाम,पते व कारनामों का पूरा ब्यौरा दिया गया है। अशोक कुमार के मुताबिक इसी संबंध में विगत 21 अप्रैल को डबवाली के एसडीएम को भी उक्त युवकों के कारनामों की एक शिकायत दी गई थी। जिस पर लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। दूसरी ओर इन युवकों की प्रताड़ित करने वाली गतिविधियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। अशोक कुमार के मुताबिक कथित ब्लैक मेलिंग व झूठी शिकायतों की वजह से सब्जी मंडी के व्यापारी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने हड़ताल जैसा कदम उठाने का निर्णय लिया है। सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन की मांग है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करें और इस प्रकार की चोरी करने, ब्लैकमेलिंग करने व झूठी शिकायतें करने वाले लोगों पर नकेल कसे। अशोक कुमार के मुताबिक जब तक मामले में पुख्ता कार्रवाई नहीं होती तब तक सब्जी मंडी के सभी दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे। उधर मामले की जानकारी मिलते ही डबवाली थाना शहर के प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने सब्जी मंडी आढ़तियों से मुलाकात कर उनकी बात सुनी। शैलेंद्र कुमार ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि इस मामले में शिकायत के आधार पर आरोपियों पर जो भी कार्यवाही बनती है वह अमल में लाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS