हरियाणा में District Attorney की मौज, गाड़ी सहित कई सुविधाएं मिलेंगी, मुख्य सचिव ने High Court में दी जानकारी

हरियाणा में District Attorney की मौज, गाड़ी सहित कई सुविधाएं मिलेंगी, मुख्य सचिव ने High Court में दी जानकारी
X
कोर्ट को बताया गया कि इनके अलावा मुख्यालय स्तर पर डिस्ट्रिक्ट अटार्नी कार्यालय में कई अन्य सुविधा देने पर विचार किया गया है जिससे उनको काम सुगमता से चल सके। सरकार के इस जवाब पर हाई कोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया।

डिस्ट्रिक्ट अटार्नी को भी एसी की ठंडी हवा मिलने की उम्मीद जगी है। सोमवार को मुख्य सचिव ने हाईकोर्ट में हलफनामा दायर करके कहा कि डिस्ट्रिक्ट अटार्नी को एसी की सुविधा देने का निर्णय लिया है। कोर्ट को बताया गया कि जिला मुख्यालय स्तर पर तैनात डिस्ट्रिक्ट अटार्नी को कार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट अटार्नी, डिप्टी अटार्नी व असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट को लेपटाॅप व इंटरनेट की सुविधा देने पर भी सरकार ने निर्णय लिया है। कोर्ट को बताया गया कि इनके अलावा मुख्यालय स्तर पर डिस्ट्रिक्ट अटार्नी कार्यालय में कई अन्य सुविधा देने पर विचार किया गया है जिससे उनको काम सुगमता से चल सके। सरकार के इस जवाब पर हाई कोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया।

हरियाणा सरकार द्वारा डिस्ट्रिक्ट अटार्नी के कार्यालयों में एसी की सुविधा न देने के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि डिस्ट्रिक्ट अटार्नी से निचले स्तर के अधिकारियों को तो एसी की सुविधा है, डिस्ट्रिक्ट अटार्नी को क्यों नहीं, कोर्ट ने सीएस से जवाब तलब करते हुए पूछा था क्यों न कोर्ट अधिकारियों के एसी बंद कर दे।

Tags

Next Story