जिला बार एसोसिएशन चुनाव : आधुनिक हुई वोट मांगने की प्रक्रिया

- सोशल साइटों के जरिए की जा रही पक्ष में वोट डालने अपील
- बैनर-पोस्टर पर लगा रखी है रोक, घर-घर जाकर वोट मांगने पर भी लगा रखा है बैन
Sonipat : जिला सोनीपत बार एसोसिएशन के चुनावों में वोट मांगने की प्रक्रिया आज के दौर में बदल चुकी है। इस बार हो रही चुनाव में उम्मीदवार को सोशल साइटों का ज्यादा से ज्यादा सहारा लेना पड़ रहा है। उम्मीदवार अपने दोस्तों व जानकारों के जरिए अधिवक्ताओं के पास सिफारिश भेजकर अपने पक्ष में वोट की अपील करवा रहे है। वही बार चुनाव करवाने वाली गठित कमेटी की तरफ से बैनर, पोस्टर लगने व घर पर जाकर वोट मांगने पर रोक लगा रखी है। ऐसे में उम्मीदवार चैंबरों व एक-एक सीट पर जाने सहित सोशल साइटों के जरिए अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे है।
बता दें कि जिला बार एसोसिशन के चुनाव आगामी 15 दिसंबर को होगें। उसी दिन वोट डालने के बाद देर शाम तक रिजल्ट भी घोषित किया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार जिला बार में कुल 1305 वोटर चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगें। अपने अधिवक्ता वोटर साथियों के पास अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करने के लिए उम्मीदवार कड़ी मेहनत करने पर जुटे हुए है। वहीं गठित चुनाव कमेटी की तरफ से कोर्ट परिसर में बैनर लगाने व पोस्टर लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। मात्र सोशल साइट व विजिटिंग कार्ड के जरिए ही उम्मीदवार वोटर से अपने पक्ष में समर्थन लेने की अपील कर सकता है।
एक वर्ष का होता है कार्यकाल
बता दें कि सोनीपत बार एसोसिएशन का पहला चुनाव 1975 में हुआ था। उस समय राजसिंह प्रधान व सचिव हरिचंद बने थे। राजसिंह 1977 तक प्रधान रहे। इसके बाद वह फिर से प्रधान बने और 1978 तक प्रधान रहे। इसके बाद चंद्रभान छिक्कारा लगातार दो बार प्रधान रहे। 1980 में आरके सपरा प्रधान बने। इसके बाद रिजक राम प्रधान बने। इसके बाद नवल सिंह लगातार तीन बार प्रधान बने। वहीं अनुप दहिया को भी तीन बार एसोसिएशन में प्रधान के चुना गया था। वही संदीप शर्मा उर्फ स्वीटी लगातार वर्ष 2020-21 व 2021-22 में बार के प्रधान रह चुके है। वहीं कृष्ण मलिक भी तीन बार एसोसिएशन के प्रधान रह चुके है। वहीं गत वर्ष चुनाव में राजीव दहिया ने प्रधान पद पर जीत हासिल की थी।
चुनाव शांति पूर्वक करवाना कमेटी का दायित्व
बार एसोसिएशन चुनाव के आरओ अधिवक्ता सुखबीर गुलिया ने बताया कि चुनाव को शांति पूर्वक करवाने के लिए गठित कमेटी का दायित्व होता है। कमेटी की तरफ से बैनर, पोस्टर व घरों पर जाकर वोट की अपील करने पर पांबदी लगाई गई है। सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। वहीं उम्मीदवारों व उनके पक्षधरों से भी अपील है कि शांति पूर्वक अपने सहयोगी के पक्ष में वोट डालने का काम करें। ताकि चुनाव को शांति पूर्वक करवाने में सफल हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS