जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज, मतदाता सूची की छंटनी शुरू

विजय अहलावत : रोहतक
जिला बार एसोसिएशन में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 17 दिसम्बर को चुनाव होने तय हुए हैं। छह पदों पर प्रधान, उप प्रधान महासचिव, सहसचिव और लाइब्रेरी इंचार्ज चुने जाएंगे। इसके चलते वोटर लिस्ट की झंटनी शुरू हो गई है। महम बार, सेल टैक्स और इनकम टैक्स समेत दूसरे जिलों से जुड़े वकीलों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाएंगे। चुनाव में केवल वही वकील वोटिंग कर सकेंगे जो रोहतक बार में प्रेक्टिस करते हैं। जो वकील दो जगह वोट डालते पाए गए, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। चुनाव की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं। 30 नवम्बर तक वोटर लिस्ट दुरुस्त कर दी जाएगी। इसके बाद लिस्ट पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल को भेजी जाएगी।
बार के चुनाव के लिए पूर्व प्रधान अनिल बुधवार को आरओ नियुक्त किया गया है। जबकि नसीब पंघाल और कार्तिकेय धनखड़ काे सहायक आरओ नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों की देखरेख में ही वोटर लिस्ट की छंटनी की जा रही है। करीबन 33 सौ वोटर की लिस्ट में से दूसरे जिलों के वोटर के नाम निकाले जा रहे हैं। महम बार अपना अलग चुनाव करती है। इसके अलावा सेल टैक्स और इनकम टैक्स के वकील अलग चुनाव करते हैं। जिनसे वोट डालने का अधिकारी छिना जाएगा। केवल उनकी सदस्यता बनी रहेगी। पिछली बार 2639 वकीलों ने चुनाव में भाग लिया था।
सितम्बर में जारी किया था शेड्यूल
पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन मिंदरजीत सिंह यादव द्वारा सितम्बर माह में शेड्यूल जारी किया गया था। सभी बार एसोसिएशन को पत्र भेजे गए थे। तय शेड्यूल के मुताबिक, 31 अक्टूबर 2021 तक सभी वकीलों को जिला बार एसोसिएशन को एक शपथ-पत्र देना था। नियमों के मुताबिक वह किसी अन्य बार के चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। इसी तारीख तक वकीलों को बार के सभी बकाया का भुगतान भी किया होगा। जारी शेड्यूल में बताया गया था कि जो भी बार एसोसिएशन काउंसिल द्वारा तय की गई समय सीमा में वोटर लिस्ट, हल्फनामा व फीस की रसीदों के साथ पूरी लिस्ट बार काउंसिल में नहीं पहुंचाती है तो वहां स्पेशल कमेटी गठित कर दी जाएगी।
सदस्यता फीस जमा कराने वाले वकील डाल सकेंगे वोट
वोटर लिस्ट में इस बात की भी जांच की जा रही है कि किस वकील ने सदस्यता फीस जमा नहीं करवाई है। हर वकील से नौ सौ रुपये प्रति वर्ष फीस ली जाती है। यह फीस वोट डालने का अधिकार देने के लिए नहीं बल्कि लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं देने के लिए ली जाती है। जिन्होंने फीस जमा नहीं करवाई है उन्हें नवम्बर माह में ही फीस जमा करवानी होगी।
एक जगह ही वोट डाल सकेंगे वकील
इस बार चुनाव में वकील केवल एक जगह ही वोट डाल सकेंगे। चुनाव पूरी पारदर्शिता से करवाए जाएंगे। महम बार अपना चुनाव अलग करती है। इसलिए महम, टैक्स से सम्बंधित वकील और दूसरे जिलों के वकील के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं। उनकी सदस्यता बरकरार रहेगी। जो वकील केवल रोहतक में प्रेक्टिस करते हैं। केवल वहीं चुनाव में भाग ले सकेंगे। जल्द ही लिस्ट अपडेट कर दी जाएगी। - नसीब पंघाल, एआरओ
दूसरे जिलों के वकीलों को न मिले अधिकार
दूसरे जिलों के वकीलों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने चाहिए। उनकी सदस्यता भी खत्म होनी चाहिए। जबकि महम बार, सेल्स टैक्स, इनकम टैक्स के वकीलों की सदस्यता बनाए रखनी चाहिए। दूसरे जिलों के वकीलों को मतदान का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। -उमेश भारद्वाज, पूर्व प्रधान बार एसाेसिएशन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS