Rohtak : जिला परिषद पेट्रोल पंपों पर करेगी छापेमारी, सब कमेटी ने लिया निर्णय

हरिभूमि न्यूज : राेहतक
गत 29 मई काे हुई जिला परिषद (District Council) की बैठक में गठित की गई विभिन्न कमेटियों की शुक्रवार को जिला परिषद में बैठकें हुई। इन बैठक में एक बड़ा निर्णय (Decision) लिया गया कि जिला परिषद ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पम्पों (Petrol pumps) पर छापेमारी करेगी। छापेमारी के समय जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम को साथ रखा जाएगा। ताकि पेट्रोप पम्पों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जा सके।
जिला परिषद को लगातार ग्रामीण क्षेत्र से शिकायतें मिल रही हैं कि पेट्रोल पम्पों पर बड़ा गड़बड़झाला चल रहा है। कहीं पेट्रोल और डीजल के माप में गड़बड़ी है तो कही इंधन की क्वालिटी पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। मालूम हो कि विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए गत 29 मई को जिला परिषद ने पार्षदों की कई कमेटियों का गठन किया था। इन समितियों की अभी तक बैठक नहीं हुई थी। लगातार पार्षद मीटिंग करवाने की कह रहे थे। जिला परिषद अध्यक्ष सतीश भालौठ ने कहा कि लगातार गांवों स्थिति पेट्रोल पम्पों से शिकायतें मिल रही है कि पेट्रोल और डीजल का मापतौल सही नहीं है। ऐसी शिकायतों का निपटारा करने के लिए ही पेट्रोल पम्पों पर छापेमारी करने का निर्णय लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS