जिला परिषद का चुनाव सिंबल पर लड़ें या नहीं इसका फैसला भाजपा की जिला इकाई करेगी

पंचायत चुनाव और आदमपुर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की अहम बैठक प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचकूला स्थित पंचकमल प्रदेश कार्यालय में हुई। जिला परिषद के चुनाव सिंबल पर लड़े जाए या नहीं इसका फैसला जिला इकाईयों पर छोड़ दिया गया। बैठक में सेवा पखवाड़ा के दौरान किए गए कार्यों की भी समीक्षा की गई। आदमपुर उपचुनाव को लेकर अभी उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया गया है। मीटिंग के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने यह साफ किया कि आदमपुर उपचुनाव में प्रत्याशी का फैसला जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ बैठक करके ले लिया जाएगा। आज की बैठक में सबसे अहम निर्णय लिया गया कि बीजेपी नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में प्रदेश सरकार के आठ साल के विकास कार्यों को लेकर एक विराट रैली करेगी। आज की बैठक में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा,, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, कुलदीप बिश्नोई, मीडिया प्रभारी डा. संजय शर्मा व जिला प्रभारी तथा जिला पंचायत चुनाव प्रभारियों ने बैठक में भाग लिया।
प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के लिए जिन नेताओं को अलग-अलग जिलों का इंचार्ज बनाया गया था आज उनकी एक सामूहिक बैठक हुई, इसके अलावा प्रदेश की चुनाव समिति की भी बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को सरकार के 8 साल पूरे हो रहे हैं। उसी दिन डा. मंगलसेन की जयंती है। भाजपा बूथ स्तर पर डा. मंगलसेन की जयंती मनाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के आठ सालों में कराए गए काम को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी। एक निर्णय यह भी हुआ है कि 8 साल के उपलक्ष्य में एक बड़ी रैली हरियाणा में की जाएगी। आदमपुर उपचुनाव और पंचायत चुनाव बीच में आ रहे हैं इसलिए यह रैली नवंबर के तीसरे सप्ताह में किए जाने का फैसला लिया गया है।
धनखड़ ने कहा कि जो पंचायत चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं उसके बारे में चुनाव समिति ने निर्णय लिया है कि पंच, सरपंच और ब्लॉक समिति चुनाव सिंबल पर पार्टी नहीं लड़ेगी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के चुनाव सिंबल पर लड़ा जाए या नहीं, इसका फैसला चुनाव समिति ने जिला इकाईयों पर छोड़ा है। उन्होंने बताया कि बैठक में सिंबल पर चुनाव लड़ने और नहीं लड़ने के दोनों तरह के मत आ रहे थे। सिंबल पर चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने का स्वतंत्र रूप से निर्णय जिला इकाईयों का रहेगा।
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे हरियाणा प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्व के कार्यकर्ता को किसी प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है यह पहली बार हुआ है। बिप्लब देब ने बैठक में बूथ जीता, चुनाव जीता का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के हर बूथ तक प्रवास करूंगा, क्योंकि बूथ की मजबूती से ही चुनाव में सफलता मिलती है। इसलिए बूथ को मजबूत करना मेरा लक्ष्य है। मैं यहां नेता बनने नहीं बल्कि आप के साथ मिलकर काम करने के लिए आया हूं, मैं चाहूंगा कि हम सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पार्टी को आगे बढ़ाएं, क्योंकि पीएम मोदी का नाम आज हमारे लिए विकास का दूसरा नाम है। उन्होंने कहा कि जो गरीब कल्याण की योजनाएं प्रधानमंत्री ने चलाई है उनसे समाज के प्रत्येक क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल रहा है। आने वाला आदमपुर विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव में भाजपा को सफलता मिले इसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS