डूबे लोगों की जान बचाने के लिए अब गोताखोरों की सांस नहीं फूलेंगी

डूबे लोगों की जान बचाने के लिए अब गोताखोरों की सांस नहीं फूलेंगी
X
अब गोताखोरों को अत्याधुनिक सुविधा से करने के लिए नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी प्रशासन द्वारा गोताखोरों के लिए डाइविंग सेट व ब्रीदिंग एयर कंप्रेसर किट खरीदने का निर्णय लिया है।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर

नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी प्रशासन द्वारा गोताखोरों के लिए डाइविंग सेट व ब्रीदिंग एयर कंप्रेसर किट खरीदने का निर्णय लिया है। इस किट को लगाकर गोताखोरों की पानी में सांस नहीं फूलेंगी और वह अब नहर में डूबे लोगों की गहराई तक तलाश कर सकेंगे। इसके लिए नगर निगम की ओर से 7.80 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है। टेंडर लगते ही गोताखोरों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे पश्चिमी यमुना नहर, यमुना नदी व अन्य नहरों में डूबे लोगों को बचाने में आसानी होगी। इससे पहले कई बार कुरुक्षेत्र से गोताखोरों को बुलाना पड़ता था।

मेयर मदन चौहान ने बताया कि हर वर्ष पश्चिमी यमुना नहर समेत अन्य नदियों में गर्मी के मौसम में दर्जनों लोगों की डूबने से मौत हो जाती है। नहर में डूबे लोगों की तलाश के लिए निगम के गोताखोर अमर सिंह व उनकी टीम तैनात है। लेकिन इनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। इन गोताखोरों के पास न तो ऑक्सीजन किट है और न ही अन्य संसाधन। बिना संसाधन जान जोखिम में डाल गोताखोर नहर में डूबे लोगों को बचाने व शवों को बाहर निकालते हैं।

डाइविंग सेट व ब्रीदिंग एयर कंप्रेसर किट न होने से गोताखोर अधिक देरी तक पानी में रहकर डूबने वालों की तलाश नहीं कर सकते हैं। इसलिए नहर में डूबे लोगों के शवों की तलाश दो से तीन दिन तक चलती रहती है। लेकिन अब किट मिलने से गोताखोर गहराई तक नहर में डूबने वालों की तलाश कर उन्हें जल्द निकाल पाएंगे। अब गोताखोरों को अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम की ओर से डाइविंग सेट व ब्रीदिंग एयर कंप्रेसर का टेंडर किया है। इससे डूबे लोगों को गोताखोर जल्द से जल्द तलाश कर सकेंगे और उनकी जान भी बचाई जा सकेगी।

Tags

Next Story