Diwali Date : धनतेरस, दिवाली और भैया दूज की सही तिथि कौनसी हैं, दूर करें कन्फयूजन

Diwali 2022 : हर वर्ष छोटी और बड़ी दीपावली अलग-अलग तिथि में मनाई जाती हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस वर्ष दीपावली का पर्व 24 अक्टूबर को जहां विशेष संयोग में मनाया जाएगा। वहीं इसी दिन ही छोटी दीपावली भी मनाई जाएगी। अबकी बार नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली एक साथ मनाई जाएंगी। वैसे तो दीपोत्सव का ये पर्व पूरे पांच दिनों तक चलता है। दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, उसके बाद छोटी दिवाली और फिर अगले दिन बड़ी दिवाली मनाई जाती है लेकिन इस बार धनतेरस के अलगे ही दिन बड़ी दिवाली पड़ रही है। अबकि बार धनतेरस 23 अक्टूबर रविवार को है। इसके बाद छोटी और बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर सोमवार को एक साथ मनाई जाएंगी।
प्रदोष काल से पहले अमावस्या तिथि समाप्त
जींद के जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि 24 की शाम को 05 बजकर 28 मिनट से अमावस्या तिथि लग रही है। जो कि 25 को शाम 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। 25 की शाम प्रदोष काल लगने से पहले ही अमावस्या तिथि समाप्त हो रही है। ऐसे में बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को मनाना उत्तम रहेगा।
धनतेरस के अगले ही दिन बड़ी दिवाली
पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि इस बार धनतेरस के अगले ही दिन बड़ी दिवाली इसलिए पड़ रही है क्योंकि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 02 मिनट से हो रही है। इस तिथि का समापन 23 को शाम 6 बजकर 03 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 23 को धनतेरस मनाई जाएगी। इसके बाद 23 को ही शाम 6 बजकर 04 मिनट से ही चतुर्दशी तिथि की शुरुआत हो जा रही है, जिसका अगले दिन 24 को शाम 5 बजकर 28 मिनट पर समापन होगा। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर 24 को छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। वहीं 25 को शाम में यानी प्रदोष काल लगने से पहले ही अमावस्या समाप्त हो जा रही है। 25 को ही सूर्यग्रहण है। ऐसे में दिवाली का पर्व इस दिन नहीं मनाया जाएगा बल्कि 24 को ही मनाया जाएगा। ऐसे में भैया दूज का पर्व भी 26 को नहीं 27 अक्टूबर गुरुवार को मनाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS