Diwali 2022 : ऑनलाइन मार्केट में बहार, दुकानदार कर रहे इंतजार

Diwali 2022 : ऑनलाइन मार्केट में बहार, दुकानदार कर रहे इंतजार
X
त्योहार के चलते दुकानदार अपने प्रतिष्ठानाें में माल भर चुके हैं, ग्राहकाें का इंतजार कर रहे हैं। वहीं ई-कॉमर्स साइटों पर मिल रहे लुभावने ऑफर के चलते ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी पर जोर दे रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

ऑनलाइन शॉपिंग के चलते स्थानीय बाजाराें में कामकाज काफी प्रभावित है। मोबाइल व्यवसाय की तो लगभग कमर तोड़कर रख दी है। दीपावली त्योहार के चलते दुकानदार अपने प्रतिष्ठानाें में माल भर चुके हैं, ग्राहकाें का इंतजार कर रहे हैं। वहीं ई-कॉमर्स साइटों पर मिल रहे लुभावने ऑफर के चलते ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी पर जोर दे रहे हैं।

घर बैठे ऑनलाइन खरीदारी के चलते लोग बाजार नहीं पहुंच रहे हैं। इस वजह से दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारांे की मानें तो, ऑनलाइन शॉपिंग पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के कारण छोटे शहरों व कस्बों में खरीदारों की चहल-पहल कम होती जा रही है। विक्रेता प्रदीप ने बताया कि मोबाइल बिक्री ऑनलाइन होने से रिटेल काउंटर पर सेलिंग प्रभावित हुई है। ऑनलाइन कंपनियां मोबाइल में जो डिस्काउंट देती है, उससे ग्राहक आकर्षित हो रहे हैं। हालांकि ऑनलाइन खरीदारी के बाद ग्राहकों को सर्विस उस तरह से नहीं मिल पाती, जिस तरह से रिटेलर दे सकते हैं। वर्तमान में ग्राहक पहले मोबाइल सहित अन्य एसेसरी का दाम देखता है। उसके बाद के रिटेल काउंटर पर मोलभाव करता है। कुछ महीनों में ऑनलाइन व्यापार में बढ़ोतरी के कारण रिटेलर को नुकसान हुआ है।

रिंकू ने बताया कि ई-कॉमर्स कंपनियां सीधे मोबाइल कंपनियों से बड़ी मात्रा में माल उठा लेती हैं। कंपनियों को बचत होती है, इसलिए वे डिस्काउंट दे रही हैं। लेकिन स्थानीय बाजार में पहुंचते-पहुंचते कई तरह के टैक्स व खर्चों के कारण दुकानदार ज्यादा डिस्काउंट नहीं दे सकता। ऑनलाइन व्यापार न केवल बाजार में मंदी ला रहा है बल्कि बेरोजगारी भी बढ़ा रहा है। काम कम होगा तो निश्चित ही दुकानों पर कर्मचारियों की संख्या भी घटती चली जाएगी। पुनीत ने कहा कि बताया कि बाजार में मंदी है, ऊपर से दीपावली का त्योहार महीने के अंत में आया है। यह भी काम कम होने की एक बड़ी वजह है। सरकार को ऑनलाइन शॉपिंग पर भी नियंत्रण करना चाहिए।

Tags

Next Story