19 से होने वाली डीएलएड की परीक्षा स्थगित

हरिभूमि न्यूज.भिवानी
19 फरवरी 2021 से संचालित होने वाली हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। इस आशय की जानकारी देते बोर्ड अध्यक्ष प्रो.डा. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद् ने बताया कि डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष रि.अपीयर परीक्षाएं जो 19 फरवरी, 2021 से संचालित करवाई जानी थी। अब यह परीक्षा प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित कर दी गई है, इन परीक्षाओं से सम्बन्धित नया तिथि पत्र शीघ्र ही जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी किए गए तिथि पत्र को रद्द समझा जाये। छात्र.अध्यापक डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष रि.अपीयर परीक्षा से सम्बन्धित नवीनतम सूचना व जानकारी के लिए बोर्ड वैबसाईट पर लगातार अवलोकन करते रहें ।
16 तक करें एनरोलमेंट के लिए ऑन लाइन आवेदन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो.डा. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020.21 के लिए जिन राजकीय अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त एवं बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों द्वारा 01 जनवरी, 2021 से 15 फरवरी, 2021 तक कक्षा 9वीं एवं 11वीं में छात्र व छात्राओं को प्रवेश दिया गया है, ये विद्यालय ऐसे छात्र व छात्राओं के एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाईन भरने के लिए बिना विलम्ब शुल्क 16 फरवरी से 20 फरवरी, 2021 तक बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर दिए गए लिंक पर आवेदन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020.21 के लिए एनरोलमेंट रिटर्न व शुल्क एक बार में एकमुश्त ऑनलाईन भरी जानी है। हरियाणा राज्य के छात्रों के लिए 150 रुपए प्रति छात्र एवं अन्य राज्यों के प्रवासी छात्रों के लिए 200 रुपए प्रति छात्र शुल्क भरा जाना है।
इसके अतिरिक्त कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों को 50 रुपए प्रति छात्र प्रश्र पत्र शुल्क अतिरिक्त ऑनलाईन जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि एनरोलमेंट शुल्क कक्षा 9वीं के लिए आईसीआईसीआई एवं 11वीं के लिए आईडीबीआई बैंक द्वारा गेट्वे पेमैंट के माध्यम से भरा जाना है। बोर्ड सचिव ने बताया कि छात्रों की एनरोलमेंंट रिटर्न भरते समय विद्यालयों द्वारा उनका आधार नम्बर दर्ज किया जाना अनिवार्य है तथा उनके विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों के जो फोटो आवेदन.पत्र में भेजे जाने हैं, वे विद्यालय की वर्दी में ही हों, जिससे यह अलग पहचान हो सके कि अमुक छात्र अमुक विद्यालय का है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS