डीएमसी का नगरपरिषद पर छापा : एक्सईएन व 2 जेई सहित 5 कर्मचारी मिले नदारद

डीएमसी का नगरपरिषद पर छापा : एक्सईएन व 2 जेई सहित 5 कर्मचारी मिले नदारद
X
  • डीएमसी ने गैर हाजिर मिले कर्मचारियों को जारी किया नोटिस
  • सफाई व्यवस्था पर डीएमसी ने जताया असंतोष, 20 नक्शे मिले पेंडिंग

Fatehabad : नगर परिषद कार्यालय में कर्मचारियों के देरी से आने की मिल रही शिकायतों के बाद वीरवार को जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई ने नगरपरिषद कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान डीएमसी ने नगरपरिषद कार्यालय और दमकल कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर को चैक किया और ड्यूटी पर पहुंचे कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने नगरपरिषद कार्यालय में तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएमसी के छापेमारी की सूचना मिलते ही नगरपरिषद कर्मचारियों में हडकंप की स्थिति बनी रही। डीएमसी के निरीक्षण के दौरान एक्सईएन अमित कौशिक, दो जेई सहित 5 अन्य कर्मचारी समय पर अपनी सीट पर हाजिर नहीं मिले। हालांकि बाद में पांचों कर्मचारियों द्वारा छुट्टी लिए जाने व एक्सईएन के काम के सिलसिले में भूना होने की बात सामने आई। डीएमसी ने गैर हाजिर मिले कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान नगरपरिषद कार्यालय में सफाई व्यवस्था से डीएमसी नाखुश नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर नगरपरिषद कार्यालय में ही सफाई नहीं होगी तो शहर की सफाई कैसे होगी। उन्होंने ईओ को कार्यालय में तुरंत सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा। डीएमसी संजय बिश्नोई ने नगर परिषद की सफाई शाखा, बिल्डिंग शाखा, अकाउंट, एनडीसी सहित तमाम शाखाओं का दौरा किया और कर्मचारियों की हाजिरी के अलावा अन्य दस्तावेजों की भी जांच की। बिल्डिंग शाखा में अब तक स्वीकृत और अस्वीकृत नक्शों के साथ-साथ पेंडिंग नक्शों की डिटेल भी मांगी गई है। शाखा कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि अब तक शहर के 20 नक्शे पेंडिंग हैं। इसके बाद उन्होंने फायर बिग्रेड कार्यालय का भी निरीक्षण कर कर्मचारियों की हाजिरी की जांच की। डीएमसी संजय बिश्नोई ने कहा कि आज उन्होंने नगरपरिषद की रूटीन जांच की है। इस दौरान कई कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। नगरपरिषद में सफाई व्यवस्था भी असंतोषजनक मिली है, इसको लेकर भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - Bhiwani : दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की कैद, लगाया 30 हजार जुर्माना

Tags

Next Story