घर पर नौकर रखने से पहले पूरी जांच पड़ताल कर लें, नहीं तो होगा ये हाल

घर पर नौकर रखने से पहले पूरी जांच पड़ताल कर लें, नहीं तो होगा ये हाल
X
नौकर और उसकी पत्नी ने मिलकर मकान मालिक दंपती को चाय में नशीला पदार्थ दिया और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन लाख 80 हजार फरार हो गए।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

अगर आप अपने घर पर कोई नौकर रख रहे हैं तो उसे पूरी जांच पड़ताल के बाद रखें। एक मामला रोहतक शहर की भरत काॅलोनी में सामने आया है। पता चला कि नौकर और उसकी पत्नी ने मिलकर मकान मालिक दंपती को चाय में नशीला पदार्थ दिया और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन लाख 80 हजार फरार हो गए।

भरत काॅलोनी निवासी रामचंद्र ने सिविल लाइन थाने में पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने करीब एक सप्ताह पहले महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले जगतवीर बहादुर और उसकी पत्नी सरिता को घर के कामकाज के लिए रखा था। 12 अप्रैल को सुबह के समय रामचंद्र और उनकी पत्नी मीना घर थे। तभी जगतवीर बहादुर ने चाय बनाकर दी। चाय पीने के बाद रामचंद्र घर से बाहर चले गए और उनकी पत्नी को घर में गहरी नींद आ गई। थोड़ी देर बाद रामचंद्र भी घर में आकर सो गए। पता चलने पर परिवार के अन्य लोग दंपती को लेकर अस्पताल में पहुंचे।

वहां पर होश आने के बाद मीना ने बताया कि चाय पीने के बाद कुछ नशा होने लगा था। तभी कमरे में आवाज सुनाई दी। वहां पर जाकर देखा तो जगतवीर और उसके दो साथी अलमारी का ताला तोड़कर चोरी कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने धक्का देकर और कमरे में बंद कर दिया। आरोपितों ने अलमारी में रखे तीन लाख 80 हजार रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story