सावधान! फोन में फेक ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड न करें

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप का लाभ उठाते हुए साइबर अपराधियों ने अपराध करने का तरीका बदल दिया है। हरियाणा में देखने में आया है कि इस प्रकार से साइबर अपराधी सीधे साधे लोगों को अपना शिकार बना कर उनकी जानकारी हासिल करके उनको ठगी का शिकार बना रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि मोबाइल फोन पर फेक ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड करवाने के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा सीधे साधे लोगों को अपना शिकार बनाया जा रहा है। इस प्रकार के अपराधी लोगों के मोबाइल फोन पर फेक ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजते हैं। जिस लिंक को ओपन करने पर आपके मोबाइल फोन की सारी जानकारी तथा बैंक अकाउंट तक को हैक कर लेते हैं। जैसे ही आप उस पर अपना फिंगर प्रिंट या पासवर्ड प्रयोग करते हैं। उसी समय आपकी निजी जानकारी आरोपियों के पास पंहुच जाती है। जिसका फायदा उठाकर आरोपी आपका अकाउंट साफ कर देते हैं।
कोविड-19 के दौरान आपको घर पर ही बैठ कर ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड करके अपना आक्सीजन लेवल चेक करने का लालच देकर फेक ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा जाता है। इस लिंक को ओपन करने पर हैकर्स आपसे आपकी निजी जानकारी लेकर आपके गुगल पे, फोन पे व पेटीएम एप आदि की सारी जानकारी लेकर आपको आर्थिक तौर पर नुकसान पंहुचा सकते हैं। इसलिए आम जन से अपील की जाती है कि आप अपने फोन में फेक ऑक्सीमीटर एप डाउनलोड न करें।
साईबर अपराधियों ने बदला अपराध करने का तरीका, मोबाईल फोन पर फेक ऑक्सीमीटर एप्प डाउनलोड करवाने वालों से रहें सावधान, हो सकते हैं आप ठगी के शिकार : पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र@cmohry@police_haryana@dgpHaryana @AmbalaIgp @nsvirk pic.twitter.com/xsv3YvGSMB
— Kurukshetra Police (@KKR_POLICE) May 12, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS