घबराएं नहीं, इन 23 अस्पतालों में ऑक्सीजन बैड हैं

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
प्रशासन ने ऑक्सीजन की परेशानी को देखते हुए भी कदम उठाए हैं। उन अस्पतालों की सूची जारी कर दी है जिनमें ऑक्सीजन बैड उपलब्ध हैं। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सरकारी संस्थानों समेत 23 ऐसे अस्पताल हैं, जिनमें ऑक्सीजन है।
उन्होंने बताया कि मरीजों के दाखिले व छुट्टी के अनुसार आंकड़े बदलते रहते हैं। रविवार दोपहर तक 176 वेंटिलेटर पर मरीजों का उपचार चल रहा था, जबकि 188 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। इसी तरह 325 आईसीयू बेड पर मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन बेड पर 611 मरीज हैं, जबकि उपलब्ध 671 बेड हैं। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों को मिलाकर कुल 969 बेड उपलब्ध हैं।
इन अस्पतालों में है ऑक्सीजन की सुविधा
< हृदय नीलायम हर्ट
< सीएचसी कलानौर
< ऑस्कर सुपर स्पेशलिटी
< ट्रॉमा सेंटर
< एआरएस होलीहर्ट एडवांस कार्डियक केयर एंड रिसर्च सेंटर
< पीजीआईएमएस रोहतक
< सीएचसी किलोई
< ऑक्सीजन हॉस्पिटल
< सांघी नर्सिंग होम रोहतक
< न्यूरो सेंटर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
< सिविल हॉस्पिटल रोहतक
< नोबल हर्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
< कायनोस हॉस्पिटल
< शिवम लिवर एंड गेस्ट्रो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
< सीएचसी महम
< मान हॉस्पिटल
< सीएचसी काहनौर
< मानसरोवर हॉस्पिटल
< सीएचसी मदीना
< सीएचसी चिड़ी
< सनफ्लैग ग्लोबल हॉस्पिटल
< पॉजिट्रोन हॉस्पिटल
< प्रगति हॉस्पिटल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS