पुलिस की एडवाइजरी : विश्वसनीय वेबसाइट या एप से ही करें ऑनलाइन शॉपिंग

हरिभूमि न्यूज : सिरसा
जिला पुलिस प्रशासन ने विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए जिलावासियों से अपील की है जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करें तो किसी विश्वसनीय वेबसाइट या एप से ही खरीदारी करें। ऐसा करने से आप का डाटा सुरक्षिक रहता है और आप साइबर फ्रॉड से बच सकते है। यदि आपके पास फर्जी मेल, मैसेज, कॉल या ई-मेल आए तो सावधान रहें और किसी को भी अपना एटीएम नंबर, ओटीपी, सीवीवी, आधार नंबर और बैंक अकाउंट का नंबर कतई सांझा न करें।
जिला पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि नागरिक व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर बैंक संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। आपकी थोड़ी सी चूक वर्षों की मेहनत की कमाई गवां सकती है इसलिए लोगों को अपने ई-मेल या वाट्सएप पर ऐसे लिंक पर क्लिक करते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए। कोई भी फर्जी लिंक या मैसेज आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS