डाॅ. बनवारी लाल ने बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता को किया निलंबित, 15 शिकायतों का किया निपटारा

पलवल : सहकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डाॅ. बनवारी लाल ने सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सुनवाई के दौरान सहकारिता मंत्री डाॅ. बनवारी लाल ने होडल के गांव लीखी निवासी कैलाश की बिजली विभाग से संबंधित शिकायत पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों ने सहकारिता मंत्री डाॅ. बनवारी लाल को अवगत करवाया कि साइट पर खम्बे खडे करवा दिए गए हैं तथा आगामी 3 फरवरी तक शेष कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डाॅ. बनवारी लाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को होडल के कनिष्ठ अभियंता द्वारा कार्य न करने व उनके खिलाफ अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर निलंबित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आम जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शिकायतों को सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तुरंत प्रभाव से निपटान करना सुनिश्चित करें, ताकि नागरिक को परेशानी का सामना न करना पड़े। मासिक बैठक के एजेंडा में कुल 16 परिवाद शामिल किए गए, जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। उन्होंने शेष शिकायत के निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को जांच कर आगामी बैठक से पूर्व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग द्वारा सराहनीय कार्य करने पर लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा भी की गई।
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि महाग्राम योजना के अंतर्गत सीवर व पेयजल की लाइन डालने के बाद टूटे हुए रास्तों को लाइन डालने वाले संबंधित ठेकेदार द्वारा ही ठीक करवाया जाए। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाए, जो यह सुनिश्चित करेगी की पानी व सीवरेज की लाइन डालने के बाद कौन-कौन से रास्ते पुन: ठीक किए गए हैं और कौन-कौन से रास्ते अभी दुरूस्त नहीं किए गए हैं। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसे ठेकेदारों की पैमेंट लाइन बिछाने के बाद रास्तों को पुन: दुरूस्त करने के बाद ही करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS