doctor ने नर्स से की छेड़छाड़, महिला आयोग ने सिविल सर्जन-पीएमओ को भेजा नोटिस

पंचकूला। पंचकूला के सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में एक डॉक्टर ने नर्स से छेड़छाड़ (Molestation) कर दी, जिसके बाद डॉक्टर की धुनाई भी हुई साथ ही महिला आयोग में शिकायत दे सिविल सर्जन व पीएमओ को नोटिस भी जारी हो गए है। अब दोनों अधिकारियों को महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज के समक्ष सफाई देनी होगी।
मामला यह था कि सोमवार को आइसोलेशन वार्ड में एक स्टाफ नर्स की ड्यूटी (Duty) लगी हुई थी। उस दौरान मनोरोग डॉक्टर राउंड पर आए और अकेला देखकर नर्स से छेड़छाड़ शुरू कर दी। हरकत देख नर्स ने अस्पताल प्रबंधन को जब यह सूचना दी तब तक डॉक्टर अस्पताल से फरार हो चुका था।
मंगलवार सुबह जैसे ही डॉक्टर ड्यूटी पर आया तो स्टाफ नर्स ने मिलकर डॉक्टर की धुनाई कर दी, जिसके बाद अस्पताल में काफी देर तक हंगामा हुआ। पीड़ित ने महिला आयोग को भी इस मामले से अवगत कराया, जिसके बाद महिला आयोग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के सीएमओ व अस्पताल के पीएमओ को नोटिस जारी कर मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS