साइबर ठग के निशाने पर डाॅक्टर : कांटेक्ट नंबर व फोटो हैक कर दोस्तों को भेजे अश्लील मैसेज, दोस्तों व रिश्तेदारों से मांगे पैसे

साइबर ठग के निशाने पर डाॅक्टर : कांटेक्ट नंबर व फोटो हैक कर दोस्तों को भेजे अश्लील मैसेज, दोस्तों व रिश्तेदारों से मांगे पैसे
X

हरिभूमि न्यूज यमुनानगर । साइबर ठग ने एक डॉक्टर को अपना निशाना बनाया है। आरोपित ठग ने डॉक्टर के कांटेक्ट नंबर, फोटो और ईमेल को हैक करके अपने मोबाइल से डॉक्टर की फोटो लगाकर दोस्तों को अश्लील मैसेज भेजे तथा पैसे की डिमांड की। इससे डॉक्टर की छवि धूमिल हुई है। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

शहर के सुधीर अस्पताल के संचालक डॉ. सुधीर शर्मा ने बताया कि 19 मार्च को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके फोन के कांटेक्ट नंबर, फोटो और ईमेल को हैक करके अपने मोबाइल नंबर पर उसकी फोटो लगाकर उसके दोस्तों व रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज भेजे। इसके साथ ही आरोपित ने उनसे 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक अपने अकाउंट में डालने की मांग की। साइबर ठगों की इस हरकत से उसकी रेपुटेशन खराब हुई है। आरोपियों ने इसके लिए तीन नंबरों का प्रयोग किया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी

Tags

Next Story