और बढ़ेगा मरीजों का दर्द : शुक्रवार को सरकारी अस्पतालों में पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर

और बढ़ेगा मरीजों का दर्द : शुक्रवार को सरकारी अस्पतालों में पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर
X
स्वास्थ्य विभाग में सीधे एसएमओ की भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने के विरोध में हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन का विरोध लगातार जारी है। पिछले तीन दिनों से सरकारी चिकित्सक काले बिल्ले लगाकर ओपीडी कर रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज. जींद

स्वास्थ्य विभाग में सीधे एसएमओ की भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने के विरोध में हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन का विरोध लगातार जारी है। पिछले तीन दिनों से सरकारी चिकित्सक काले बिल्ले लगाकर ओपीडी कर रहे हैं। अब एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर चिकित्सक नागरिक अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में शुक्रवार को सुबह नौ से 11 बजे तक पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा ओपीडी नहीं की जाएगी। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं तथा पोस्टमार्टम कार्रवाई को पहले की तरह ही सुचारू रखा जाएगा।

एसोसिएशन के उपप्रधान डा. रघुबीर पूनिया, सचिव डा. अरूण व सहसचिव डा. राजेश भोला ने बताया कि एसोसिएशन एसएमओ की सीधी भर्ती का लगातार विरोध करती आ रही है। अगर एसएमओ के पद खाली हैं तो उनको चिकित्सकों की पदोन्नति करके भरा जाना चाहिए। वहीं पे-स्केल के मामले में भी सरकारी चिकित्सकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने एसोसिएशन मांग को स्वीकार कर लिया था और फाइनेंस विभाग को पे-स्कूल दुरूस्त करने की बात कही थी लेकिन आज तक वहां से मंजूरी नहीं मिली है। एसीपी इस समय 5, 10 व 15 वर्ष पर मिलता है जिसे 4, 9, 13 व 20 वर्ष पर किया जाना चाहिए।

चिकित्सक लगातार इन फैसलों के विरोध में प्रदेशभर में पिछले तीन दिन से काले बिल्ले लगाकर विरोध जता रहे हैं। अगर विभाग सीधे तौर पर एसएमओ की भर्ती करता है तो पहले से कार्यरत चिकित्सकों के पदोन्नति के रास्ते कम हो जाएंगें। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सभी चिकित्सक दो घंटे के लिए पेन डाउन हडताल पर रहेंगे। अगर सरकार व विभाग ने सरकारी चिकित्सकों की सुनवाई नहीं की तो चिकित्सक हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगें।

Tags

Next Story