Doctors Strike : हरियाणा के सभी नागरिक अस्पतालों में 13 दिसंबर को हड़ताल पर डॉक्टर, ये सेवाएं रहेंगी बंद

Doctors Strike : हरियाणा के सभी नागरिक अस्पतालों में 13 दिसंबर को हड़ताल पर डॉक्टर, ये सेवाएं रहेंगी बंद
X
चिकित्सकों ने आमजन से भी इस आंदोलन में सहयोग मांगा है। इसे लेकर अस्पतों में पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं और आमजन से इस हड़ताल में सरकारी चिकित्सकों का सहयोग देने की अपील तक की गई है।

प्रदेश के नागरिक अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हरियाण सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर सरकारी चिकित्सक 13 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे और जनरल ओपीडी बंद रहेगी। इसके बाद 14 दिसंबर को इमरजेंसी सेवाओं तक को बंद कर दिया जाएगा। इसमें पोस्टमार्टम सहित अन्य इमरजेंसी सेवाएं शामिल रहेंगी। चिकित्सकों ने आमजन से भी इस आंदोलन में सहयोग मांगा है। इसे लेकर अस्पतों में पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं और आमजन से इस हड़ताल में सरकारी चिकित्सकों का सहयोग देने की अपील तक की गई है। चिकित्सकों ने कहा कि वो विभाग में एसएमओ की सीधी भर्ती को लेकर पिछले काफी समय से लगातार रोष जताते आ रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर विभाग तथा सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

हड़ताल को लेकर सभी चिकित्सक एकजुट

हरियाण सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने कहा कि स्वास्थय विभाग एसएमओ की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। जिससे स्वास्थय विभाग में सालों से काम कर रहे चिक्तिसकों के पदोन्नति के द्वार न के बराबर रह जाएंगे। अगर विभाग में एसएमओ के पद रिक्त है तों उन्हें पदोन्नति आधार पर भरा जाना चाहिए लेकिन विभाग ऐसा न कर सीधे एसएमओ भर्ती कर रहा है। जोकि उनके हितों पर कुठाराघात है। मजबूरीवश उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है।

ये हैं मांगेें

स्वास्थ्य विभाग में सीधे तौर पर एसएमओ की भर्ती न की जाए। पीजी पॉलिसी में बदलाव ला कर पहले की तरह हरियाणा सरकार के डॉक्टरों को 40 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। प्रदेश में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की शीघ्र भर्ती की जाए।

नागरिक अस्पतालों में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की भारी कमी

प्रदेश की बात की जाए तो नागरिक अस्पतालों में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की भारी कमी है। इस समय लगभग दो हजार स्पेशलिस्ट चिकित्सक प्रदेशभर के अस्पतालों को चाहिएं। जबकि केवल 700 स्पेशलिस्ट ही कार्यभार संभाले हुए हैं। जिसके चलते चिकित्सकों पर वर्कलोड बढ़ गया है। बावजूद इसके सरकार तथा विभाग सरकारी चिकित्सकों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। इसलिए प्रदेशभर में 13 को हड़ताल पर रहेंगें।

आमजन से भी मांगा सहयोग

नागरिक अस्पताल में सभी मुख्य जगहों तथा चिकित्सकों के कमरे के बाहर पोस्टर चस्पा कर हड़ताल के बारे में जानकारी दी गई है। इस पोस्टर में आमजन से हड़ताल के लिए उनका सहयोग मांगा गया है। साथ ही इस हड़ताल से होने वाली परेशानी के लिए माफी भी मांगी गई है।

Tags

Next Story