जींद सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ड्यूटी छोड़कर भागे, जानें पूरा मामला

हरिभूमि न्यूज़ : जींद
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में रविवार देर शाम उस समय परिजनों ने बवाल मचा दिया जब घायल मजदूरों का इलाज करने से इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने मना कर दिया। इस पर परिजन बिफर गए और जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलने पर नगराधी दर्शन यादव, डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मीडिया कर्मियों को देखकर इमरजेंसी में तैनात दोनों चिकित्सक मौके से चले गए। जिसके चलते इलाज के लिए आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव निर्जन में पेयजल के लिए पाइप लाइन दबाए जाने का काम किया जा रहा है। जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। रविवार को ठेकेदार के मार्फत दो मजदूर काम कर रहे थे। जिसका ग्रामीणों को पता लग गया और उन्होंने मजदूरों के साथ मारपीट की। घायल मजदूरों को परिजनों द्वारा उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक द्वारा जब काफी देर तक घायलों का इलाज नहीं किया गया तो परिजन बिफर गए और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों द्वारा मामले की शिकायत नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला से की गई तो वह भी मौके पर पहुंच गए और चिकित्सकों को उपचार करने के लिए कहा लेकिन दोनों चिकित्सकों ने उनकी बात को भी अनसुना कर दिया और इमरजेंसी वार्ड से चले गए।
बाद में घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बाद में मीडिया कर्मियों ने भी मौके पर पहुंच कर चिकित्सकों से उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन दोनों चिकित्सक अपनी ड्यूटी छोड़कर कुछ भी बताने से मना करने और अस्पताल से चले गए। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने बताया कि इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों द्वारा उपचार ने किए जाने की शिकायत मिलने पर वह मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने दोनों ही चिकित्सकों से उपचार के लिए कहा लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी और इमरजेंसी ड्यूटी को छोड़कर चले गए। इस बारे में उन्होंने सीएमओ को अवगत करवा दिया है।
नागरिक अस्पताल के एमएस डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। वह सोमवार को इस मामले की जांच करवाएंगे और जांच आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि 112 नंबर पर कॉल से सूचना मिली थी जिस पर वह मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल दोनों ही पक्षों में से किसी ने भी कोई शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायलों का उपचार करवाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS