Doctors Strike : रोहतक पीजीआई की ओपीडी में आज फिर हड़ताल, 2 बजे तक मरीज नहीं देखेंगे रेजिडेंट डॉक्टर

रोहतक। बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में आंदोलन तेज हो गया है। सोमवार को दो घंटे हड़ताल रखी गई, मंगलवार को तीन घंटे सुबह 11 से 2 बजे तक पीजीआई की ओपीडी में हड़ताल है, डॉक्टर पैन डाउन रखेंगे। किसी मरीज की जांच नहीं की जाएगी। डीएमईआर के साथ बैठक में समाधान नहीं निकलने पर हड़ताल बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) ने हड़ताल बढ़ाने से संंबंधित पत्र डायरेक्टर को दे दिया है। पत्र में चेतावनी दी गई कि अगर सरकार जल्द ही छात्र हित में कोई फैसला नहीं लेती है तो ओपीडी की सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी जाएंगी।
सोमवार को पीजीआई रोहतक, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल, बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर, शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नूंह के छात्रों का प्रतिनिधिमंडल बुलावे के बाद पंचकूला में डीएमईआर डॉ. आदित्य से मिलने गया। यहां बॉन्ड पॉलिसी में जिन बिंदुओं पर आपत्ति थी चर्चा की गई। छात्रों ने बताया कि बॉन्ड पॉलिसी से बैंक को हटाया जाए, सर्विस बॉन्ड भरवाया जाए, सेवा अवधि एक साल हो जैसे कई बिंदु थे जिन पर बातचीत हुई। लेकिन कोई स्पष्ट निर्णय निकलकर सामने नहीं आया। इसके बाद हड़ताल बढ़ाने का फैसला लिया गया।
वहीं रुके छात्र, आज हो सकती है मुलाकात
पंचकूला गए छात्रों ने बताया कि डीएमईआर के साथ बातचीत में कोई निर्णय नहीं निकला है। अब उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द सीएम से मुलाकात करवाई जाएगी। आश्वासन के बाद छात्र पंचकूला में ही रुक गए। उम्मीद है कि मंगलवार को सीएम के साथ मुलाकत होगी।
पीजीआई में एमबीबीएस छात्रों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर अशोक तंवर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS