शव को नोच -नोच कर खा रहे थे कुत्ते, लोगों ने देखा तो उड़ गए होश

शव को नोच -नोच कर खा रहे थे कुत्ते, लोगों ने देखा तो उड़ गए होश
X
सूचना पाकर जठलाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव की शिनाख्त करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर ट्रामा सेंटर भेज दिया है।

यमुनानगर। रादौर क्षेत्र के गांव नाचरौन के आवर्धन नहर पुल के पास जठलाना-रादौर मार्ग पर सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। शव को कुत्ते नोच रहे थे। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब इसे देखा तो कुत्तों को वहां से हटाया और मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर जठलाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव की शिनाख्त करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर ट्रामा सेंटर भेज दिया और मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान सीन आफ क्राइम की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। मृतक व्यक्ति की पहचान माधुबांस निवासी सुखबीर के रूप में हुई है।

शिनाख्त करने वाले युवक राजेश ने बताया कि जब वह अपने काम पर जा रहे थे तो सुबह उन्होंने यहां पुलिस खड़ी देखी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मृतक की शिनाख्त करने के लिए कहा तो मृतक की पहचान गांव माधुबांस के सुखबीर के रूप में हुई। उसने बताया कि मृतक सुखबीर मजदूरी करता था।

थाना जठलाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतक सुखबीर मजदूरी करता था। उसके शव मिलने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के ब्यानों के आधार पर मामले में 174 की कार्रवाई की है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story