कल से शुरू होगी डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा

हरिभूमि न्यूज, गुरुग्राम
कोरोना महामारी के चलते बंद डबल डेकर ट्रेन सेवा अब फिर से बहाल होने जा रही है। दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलकर गुरुग्राम (Gurugram) के रास्ते यह ट्रेन जयपुर तक जाएगी। आज दस अक्टूबर 2020 शनिवार से यह ट्रेन संचालित होगी।
कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन किए जाने के बाद देशभर में ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। कोरोना का फैलाव ना हो, इस लिहाज से यह निर्णय लिया गया। तब से लेकर अब तक ट्रेन सेवाएं बंद ही हैं।
हालांकि कोरोना काल में सरकार की ओर से दूसरे राज्यों के लोगों को उनके गृह क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें संचालित की गई। लॉकडाउन अनलॉक होने के काफी समय बाद सरकार ने कुछ विशेष ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दी। इसी क्रम में अब गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली से जयपुर तक चलने वाली सुपर फास्ट (Super fast) डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा को भी बहाल कर दिया है।
गाड़ी संख्या 02986 दिल्ली सराय रोहिल्ला -जयपुर सुपर फास्ट डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा 10 अक्टूबर से प्रतिदिन दिल्ली सराय रोहिल्ला से 17.35 बजे रवाना होकर 22.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02985 दिल्ली सराय रोहिल्ला -जयपुर सुपर फास्ट डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा 10 अक्टूबर से प्रतिदिन जयपुर से 06.00 बजे रवाना होकर 10.30 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
इस ट्रेन के चलने से दैनिक दिल्ली , गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि इस ट्रैन में 1 फस्र्ट एसी कुर्सीयान, 13 एसी कुर्सीयान व 2 पावर कार डिब्बे होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS