सोनीपत में डबल मर्डर : गांव लाठ में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर सेवानिवृत्त दो फौजियों को उतारा मौत के घाट

Sonipat News : सोनीपत जिले के गांव लाठ में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बाइक व गाड़ी में सवार होकर 10 से अधिक हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सेवानिवृत्त दो फौजियों को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पर गोहाना सदर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम माैके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। गांव में दहशत का माहौल है। मृतकों की पहचान राज और रमेश के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गांव लाठ निवासी राज व रमेश शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे गांव के अड्डे पर गए थे। इसी दौरान दो बाइक व गाड़ी पर सवार होकर हमलावर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचते ही दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गई। राज व रमेश को गोलियों से छलनी करने के बाद हमलावर बाइकों पर सवार होकर भाग गए। राज व रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना उनके परिजनों व पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए। मौके पर 28 खोल बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जाएगी।
दोनों मृतकों के बेटों पर अप्रैल माह में गांव के युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों की हत्या को उस मामले की रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
गांव लाठ के अड्डे पर दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या की गई है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - इंस्पेक्टर वजीर सिंह, थाना प्रभारी सदर गोहाना
गांव के युवक की हत्या में आरोपी है मृतकों के बेटे
गांव लाठ में 22 अप्रैल को सूरज नाम के युवक की गोलियों से छलनी कर हत्या की गई थी। सूरज (27) घटना के दिन दोपहर को अपने साथी गांव के ही जितेंद्र के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब वह गांव में चौपाल के पास पहुंचे थे तो अचानक दो बाइक पर हमलावर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने सूरज की नौ गोली मारकर हत्या की थी। साथ ही जितेंद्र पर भी हमला किया था। जिसमें राज व रमेश के बेटे विक्की व विजय समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगा था। आरोप है कि उसकी रंजिश में दोनों की गोलियों से भूनकर हत्या की गई है। दोनों सेना से सेवानिवृत्त थे।
ये भी पढ़ें- सोनीपत नागरिक अस्पताल के प्रसूति विभाग में बढ़ाई गई सुरक्षा, बिना अनुमति के प्रवेश बंद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS