रोहतक : सिंहपुरा फ्लाईओवर के पास हुए दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जीआरपी ने मुख्य आरोपी को पकड़ा

रोहतक : सिंहपुरा फ्लाईओवर के पास हुए दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जीआरपी ने मुख्य आरोपी को पकड़ा
X
सिंहपुरा फ्लाईओवरसिंहपुरा फ्लाईओवर के पास हुए दोहरे हत्याकांड मामले खुलासा हो गया। जीआरपी ने शहर में क्रेन पर चालक का काम करने वाले मुख्य आरोपित जयपाल निवासी यूपी को गिरफ्तार किया।

रोहतक। सिंहपुरा फ्लाईओवर के पास हुए दोहरे हत्याकांड मामले खुलासा हो गया। जीआरपी ने शहर में क्रेन पर चालक का काम करने वाले मुख्य आरोपित जयपाल निवासी यूपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी चार दिनों से दोनों भाइयों की क्रेन पर नजर थी। वह लोगों की क्रेन पर नौकरी करके थक चुका था। अब वह अपनी क्रेन का मालिक बनना चाहता था। इसलिए उसने दोहरे हत्याकांड की योजना बना डाली। जीआरपी के डीएसपी गुरदयाल सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता में पूरे मामले की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपित ने शुक्रवार की रात को दोनों भाईयों से फोन पर संपर्क किया। संपर्क करने के बाद दोनों भाईयों को होटल पर काम दिलवाने के बाहने से बुलवाया। आराेपित ने दोनों भाईयों से क्रेन से एक गाड़ी निकलवाने के काम के बारे में बात की। उसके बाद 3500 रुपये में कार निकलवाने के बहाने से बड़े भाई सुखजिंद्र को साथ ले गया। इसके बाद रोड से थोड़ी दूर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद वहां से जयपाल वापिस आया और दूसरे भाई को पट्टे लेने के बहाने से ले गया। उसे भी अपनी बातों में उलझा कर कुछ दूरी पर ले गया और चोट माकर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपित ने दोनों भाईयों के शव घसीटकर रेलेवे ट्रेक पर डाल दिए और उनकी क्रेन लेकर फरार हो गया।

ये था मामला

23 दिसंबर की रात करीब दो बजे जीआरपी को सूचना मिली थी कि समरगोपालपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के शव अर्धनग्न हालत में पड़े हुए हैं। जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच के बाद जीआरपी ने मृतकों की पहचान पंजाब के होशियारपुर जिले के देपुर गांव निवासी 37 वर्षीय सुखजिंद्र और 30 वर्षीय सतेंद्र के रूप में की। जोकि रोहतक की श्यामलाल मार्केट में रहकर हाइड्रा क्रेन चलाते थे।

जीआरपी अभी भी कर रही है छापेमारी

37 वर्षीय सुखजिंद्र और 30 वर्षीय सतेंद्र हत्याकांड के बाद जीआरपी ने छापेमारी करके एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक हाइड्रा केन बरामद नहीं हुई। वहीं, हत्याकांड में अभी छापेमारी की जा रही है।

गांव के लिए छुट्टी लेकर गया था आरोपित

आरोपित दो माह पहले ही लक्षय सर्विस पर काम करने के लिए आया था। इससे पहले वह कई साल शहर में ही काम करता रहा। उसने कई लोगों से अपना व्यवहार बनाया हुआ था। इसके बाद वह पांच नवम्बर को लक्षय सर्विस पर काम करने के लिए गया था। वहां अच्छे चाल चलन से काम भी किया। फिर 23 दिसम्बर के आसपास वह घर जाने के लिए कहने लगा। वह मालिक से अपना हिसाब लेकर गांव के लिए कहकर चला गया। अपने बदले में उसने क्रेन मालिक को दूसरा ड्राइवर भी दिया था।

चार दिनों से हाइड्रा क्रेन लूटने का बना रहा था प्लान

आरोपित जयपाल चार दिनों से हाइड्रा क्रेन लूटने का प्लान बना रहा था। इसलिए जयपाल ने सुखजिंद्र के पास फोन किया कि उनकी गाड़ी पलट गई है, जिसे निकालने के लिए हाइड्रा क्रेन की जरूरत है।

जब सुखजिंद्र शुक्रवार रात पहुंचा तो आरोपितों ने योजनाबद्ध तरीके से सुखजिंद्र की बेरहमी से हत्या कर दी। उसके बाद उसके छोटे भाई की भी हत्या कर दी। जिसके बाद दोनों शवों को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया गया।

श्याम कॉलोनी में रहता था आरोपित

जीआरपी के एसआई नवीन कुमार व एसआई बलवान सिंह ने बताया कि आरोपित जयपाल हिसार रोड स्थित शयाम कॉलोनी में पांच वर्षो से रहता था। आरोपित हिसार रोड पर लक्ष्य क्रेन सर्विस में क्रेन चालक का काम करता था। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। दोहरे हत्याकांड मामले में मुख्यआरोपित जयपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी क्रेन बरामद नहीं हुई। छापेमारी की जा रही है जल्द ही क्रेन को भी बरामद कर लिया जाएगा। आरोपित को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

Tags

Next Story