दहेज में स्विफ्ट कार न देने पर दहेज लोभियों ने बारात लाने से किया इंकार, केस दर्ज

दहेज में स्विफ्ट कार न देने पर दहेज लोभियों ने बारात लाने से किया इंकार, केस दर्ज
X
गैहला सिंह ने आरोप लगाया कि शगन के बाद ही उक्त लोग दहेज की मांग करने लगे। इस पर उसने 5 तोले सोने के जेवर, डबल बैड, एलसीडी, फ्रिज, एसी देने की मांग मान ली थी लेकिन आरोपी दहेज में स्विफ्ट कार की मांग कर रहे थे। शादी से तीन दिन पहले आरोपियों ने उन्हें फोन कर शादी में कार न देने पर बारात न लाने की बात कही।

फतेहाबाद : दहेज में स्विफ्ट कार न देने पर दहेज लोभियों ने बारात लाने से ही इंकार कर दिया। इस मामले में अब पीडि़त परिवार द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले में टोहाना पुलिस ने गांव लोहाखेड़ा निवासी गैहला सिंह की शिकायत पर शालीमार बाग, दिल्ली निवासी दहेजलोभियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गैहला सिंह ने कहा कि उसने अपनी लड़की मनजीत कौर की सगाई शिंगारा सिंह निवासी शालीमार बाग, दिल्ली के साथ की थी और यह रिश्ता गोबिंद सिंह निवासी ढंढूर जिला हिसार ने करवाया था। अक्टूबर 2021 में शिंगारा सिंह अपनी मां प्रकाश कौर, भाई दारा सिंह व अन्य परिजनों के साथ शगन डालने आए थे। उसे दिन उन्होंने शिंगारा सिंह को 11 हजार, उसकी मां प्रकाश कौर को 3100 रुपये, दारा सिंह को 2100 रुपये, मक्खन सिंह निवासी जमालपुर सिपर जिला भिवानी को 1100 रुपये नगद व मिठाई दी थी। शगन के बाद 22 नवम्बर 2021 को शादी तय की गई थी। इसको लेकर उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी। शादी के कार्ड बांट दिए, मैरिज पैलेस भी बुक कर लिया था।

गैहला सिंह ने आरोप लगाया कि शगन के बाद ही उक्त लोग दहेज की मांग करने लगे। इस पर उसने 5 तोले सोने के जेवर, डबल बैड, एलसीडी, फ्रिज, एसी देने की मांग मान ली थी लेकिन आरोपी दहेज में स्विफ्ट कार की मांग कर रहे थे। शादी से तीन दिन पहले आरोपियों ने उन्हें फोन कर शादी में कार न देने पर बारात न लाने की बात कही। गैहला सिंह ने कहा कि बारात न लाने पर उसके परिवार को मानसिक व आर्थिक आघात पहुंचा और उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने शिंगारा सिंह, प्रकाश कौर, दारा सिंह, मक्खन सिंह व दलीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story