दर्जनों लोगों ने होटल में घुसकर की तोड़फोड़, संचालक को मारे सुए

दर्जनों लोगों ने होटल में घुसकर की तोड़फोड़, संचालक को मारे सुए
X
हरियाणा राज्य के रोहतक के हैफेड केेे पास स्थित एक होटल पर बीती रात दर्जनों लोगों ने धावा बोल दिया। आरोपितों ने होटल स्टाफ के साथ मारपीट दी। इस दौरान होटल संचालक को सुए भी मार दिए गए। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

हरियाणा राज्य के रोहतक के हैफेड केेे पास स्थित एक होटल पर बीती रात दर्जनों लोगों ने धावा बोल दिया। आरोपितों ने होटल स्टाफ के साथ मारपीट दी। इस दौरान होटल संचालक को सुए भी मार दिए गए। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

थाना अर्बन एस्टेट पुलिस को दी शिकायत में रवि निवासी डेयरी मोहल्ला ने बताया कि उसका हैफेड के पास एक होटल है। 22 दिसम्बर की रात को रोहित निवासी बोहर का फोन आया। उसने कहा कि उसे कमरा चाहिए। उन्होंने मना कर दिया। आधा घंटे बाद रोहित दर्जनों लोगों को लेकर होटल पर आ गया।

उस वक्त होटल पर में उसका छोटा भाई राहुल, आकाश, आर्यन व आकाश मौजूद थे। उसका भाई राहुल व आकाश खाना लेने दूसरे होटल गए हुए थे। जैसे ही वे दोनों होटल में पहुंचे उसी वक्त दो युवक आए और कमरा के लिए कहने लगे। उन्होंने कमरा देने से मना कर दिया। राहुल खाना लेकर आया तो उसने होटल का गेट खुलवा लिया। इस दौरान दर्जनों युवक होटल के अंदर आ गए।

एक युवक ने राहुल के पेट पर देशी पिस्तौल से गोली मारने की धमकी दी। एक युवक ने आकाश को पकड़ लिया। आरोपित कमरे में घुस आए और रवि के सिर में बोतल मारी। दूसरे युवक ने हुक्का उठाकर रवि के सिर पर लगातार कई वार किए। बेल्ट और अन्य हथियार से भी मारपीट की गई। रवि पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से भी वार किया। घायल को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Tags

Next Story