PGIMS Rohtak : हेल्थ विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर बने डॉ. अशोक चौहान

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (Pt.BD Sharma pgims) की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना ने विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर के पद की जिम्मेदारी रेडिएशन ओंकोलॉजी विभाग के सीनियर प्रोफेसर व डीन फैकल्टी ऑफ मेडिसिन एंड एलाइड डिपार्टमेंट डॉ अशोक चौहान को सौंपी है।
डॉ. अशोक चौहान ने कहा कि उनका पहला प्रयास रहेगा कि सभी कोर्सो की जल्द से जल्द काउंसलिंग करवाकर विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू करवाई जाए। उन्होंने कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना और कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। बता दें कि डॉ. अशोक चौहान कुलसचिव और चिकित्सा अधीक्षक भी रह चुके हैं। डॉ. चौहान ने पीजीआईएमएस से ही अपने एमबीबीएस व एमडी की पढ़ाई पूरी की।
डॉ. चौहान रेडिएशन ओंकोलॉजी में पीजी करने वाले सबसे पहले छात्र रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कैंसर विभाग में लेक्चरर के पद पर ज्वाइन किया और अब भी कैंसर विभाग में सीनियर प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। पीजीआइएमएस निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने कहा कि डॉ. चौहान काफी मेहनती व ईमानदार चिकित्सक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS