Dr. Banwari Lal बोले : सब डिविजन स्तर पर खोली जाएगी पानी की जांच लैब

Dr. Banwari Lal बोले : सब डिविजन स्तर पर खोली जाएगी पानी की जांच लैब
X
  • किसानों की समस्त बकाया गन्ना राशि का किया भुगतान
  • नूंह में हुई घटना पर काबू पाने का प्रयास कर रही सरकार

Haryana : सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि बरसात के दिनों में लोगों को स्वच्छ एवं शुद्ध जल मिले। इसके लिए सभी अधिकारियों को समय-समय टैस्टिंग और कैलोरीनेशन करने के निर्देश दिए गए है। सहकारिता मंत्री ने बुधवार को लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग की हर जिला स्तर पर पानी की जांच करने की लैब (Lab) स्थापित हैं। सरकार की ओर से सब डिवीजन स्तर पर भी पानी की जांच लैब खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव स्तर पर टेस्टिंग किट भी मुहैया करवाई जा रही है ताकि ग्रामीण व्यक्ति भी पानी की गुणवत्ता जांच सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के किसानों की समस्त बकाया गन्ना राशि का भुगतान कर दिया है। चालू वित वर्ष के दौरान सहकारी चीनी मिलों ने 490 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की, जिसकी 1819 करोड़ रुपए की राशि देय बनती है। राज्य सरकार ने 441 करोड़ रुपए ऋण के रूप में देकर इस राशि का भुगतान कर दिया है। प्रदेश सरकार सदैव किसान हित में कार्य कर रही है और किसानों के हित में ही निर्णय लेकर आत्मनिर्भर बनाने पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि नूंह में जनता आपसी प्यार, प्रेम व सौहार्दपूर्ण माहौल में गुजर बसर कर रही थी। अचानक हुई घटना पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : बिजली अधिकारियों को उद्योगपतियों ने सुनाई खरी खोटी, बोले प्राइवेट कर दो बिजली

Tags

Next Story