पीजीआईएमएस : डॉ. सिवाच का वीआरएस न मंजूर करने के लिए कुलपति को लिखा पत्र

रोहतक : पीजीआईएमएस पहली बार किसी भी चिकित्सक की सेवानिवृति या वीआरएस को नामंजूर करने की किसी विभाग के सभी सीनियर चिकित्सकों ने कुलपति और सरकार से निवेदन किया है कि डॉ. आर.सी. सिवाच की वोलंटरी रिटायरमेंट की अर्जी को नामंजूर किया जाए।
पत्र में ओर्थो डिपोर्टमेंट के चिकित्सकों ने लिखा है इस वक्त डॉ. आर.सी. सिवाच के अनुभव, योगयता को देखते हुए विभाग ही नहीं संस्थान को भी उनकी जरूरत है। ऐसे में सिर्फ मरीजों को ही नहीं बल्कि संस्थान को भी गहरा नुकसान होगा, इसलिए उनकी वीआरएस के आवेदन को स्वीकार ना किया जाए। अगर कोई प्रशासनिक और उनके बीच कोई वैचारिक मतभेद है तो उसको बैठकर सुलझाएं।
गौरतलब है कि डॉ. सिवाच के पक्ष में विभाग के सभी चिकित्सकों का आना एक बात तो अवश्य दर्शाता है कि जब भी कोई विभागाध्यक्ष संस्थान छोड़ता है तो उससे अधिकतर चिकित्सकों को पदोन्नित मिलती है और कोई अध्यक्ष बनता है तो कोई यूनिट हैड और ऐसे में विभाग के चिकित्सक खुश होते है, लेकिन डॉ. सिवाच के मामले में यह उलटा नजर आ रहा है।
जब डॉ. सिवाच से इस पत्र के संबंध में सपंर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें विभाग के चिकित्सकों द्वारा लिखे हुए पत्र की जानकारी नहीं है। जब ये पूछा गया कि आप यहां रिटायरमेंट तक काम करो, आपकी सेवाओं की जरूरत है तो उन्होंने इतना ही जवाब दिया कि - वो सबसे उचित समय है छोड़ देने का।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS