Dr. Sushil Gupta बोले : किसानों को डराने की बजाय बातचीत करे सरकार

Haryana : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता (Dr. Sushil Gupta) ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को डराने की बजाय, बातचीत का रास्ता अपनाए। किसान अपने खून पसीने से पैदा की गई फसल का एमएसपी मांग रहे हैं, लेकिन भाजपा जेजेपी सरकार किसानों पर दबाव बनाने के लिए बैरिकेड, कमांडो और भारी पुलिस बल की तैनाती कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसान खून पसीने की मेहनत के उचित दाम मांग रहे है, लेकिन सूरजमुखी न खरीद कर सरकार किसानों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है। भावांतर योजना किसानों के साथ धोखा है। एमएसपी पर खरीद न होने से किसानों को प्रति क्विंटल दो हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसकी भरपाई सरकार भावांतर योजना से करने का दावा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी पर खरीद ना कर किसानों को लाखों का नुकसान पहुंचा रही है। सरकार किसानों की मांगों को मानने का काम करे। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सूरजमुखी की खरीद न होने से किसानों को 60 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ेगा। इसकी भरपाई भावांतर योजना से नहीं हो रही ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हजारों किसानों को एमएसपी रेट पर बेचने की बजाय 3500 से 3800 तक के भाव पर फसल बेचनी पड़ रही है। अगर किसानों को एमएसपी मिलेगा तो किसान सूरजमुखी को उगाने को लेकर प्रोत्साहित होंगे। हैफेड जैसी सरकारी एजेंसियां भी प्राइवेट रेट पर खरीद कर भावांतर के तहत एक हजार रुपये का बोनस देने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें - Bhiwani : इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS