Dr. Sushil Gupta बोले : आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को नूंह जाने से रोकना राजनीति से प्रेरित

- मृतक होमगार्ड को शहीद का दर्जा दे प्रदेश सरकार
- शहीद होमगार्ड के परिजनों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन
Gurugram : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में नूंह के दौरे के लिए गए आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने नूंह-गुरुग्राम बॉर्डर पर रोक दिया। डॉ. सुशील गुप्ता ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि केवल बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल को नूंह जाने की इजाजत दी गई, लेकिन उन्हें गुरुग्राम नूंह बॉर्डर पर रायपुर में रोक लिया गया।
इससे पूर्व, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने नूंह हिंसा में जान गंवाने वाले सोहना के गढ़ी बाजिदपुर गांव के होमगार्ड नीरज के परिजनों और हिंसा में घायल लाखूवास गांव के पीड़ित से मुलाकात की। उन्होंने शहीद होमगार्ड परिजनों से मिलकर शोक जताया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि शहीद होमगार्ड के परिवार को अभी तक कोई भी प्रशासनिक और शासकीय सहायता नहीं मिली है। खट्टर सरकार प्रदेश के लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने खट्टर सरकार से मृतक होमगार्ड को शहीद का दर्जा देने व 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने और पत्नी या एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी नूंह हिंसा में मृतक होमगार्ड नीरज के परिजनों के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी। खट्टर सरकार की नकारा कानून व्यवस्था की वजह से एक ऐसे बेटे की जान गई जिनके पिता चिरंजीवी लाल ने कारगिल युद्ध में मां भारती की रक्षा करते हुए दुश्मनों से लड़ाई लड़ी। मृतक का एक 11 साल का बेटा व एक 8 साल की बेटी है। घर की जीविका मृतक नीरज की तनख्वाह से चलती थी। खट्टर सरकार की तरफ से न तो मुआवजे की कोई बात की गई और न ही उनके परिजनों से मिलने कोई प्रशासनिक अधिकारी आया। सरकार और प्रशासन ने परिवार की कोई सुध नहीं ली है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश जो आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के लिए जाना जाता था, उस प्रदेश को अमृतकाल में दंगा भेंट किया। भाजपा सरकार मानवीय संवेदनाओं को नोचने वाली गिद्ध बन चुकी है। आम आदमी पार्टी की हिंसा से प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति है। उन्होंने लोगों से शांति और भाईचारे बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज की लापरवाही ने प्रदेश का सौहार्द बिगाड़ने का काम किया। हिंसा को रोकने और शांति बनाने के दौरान होमगार्ड ने अपना कर्तव्य निभाते हुए जान न्योछावर कर दी। आम आदमी पार्टी मृतकों और घायलों की हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें - Karnal : मदरसे में नाबालिग से किया दुष्कर्म, दर्ज हुई जीरो एफआइआर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS