कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ड्रा 10 सितम्बर को

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ड्रा 10 सितम्बर को
X
कृषि यंत्रों में 50 प्रतिशत व कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान (Subsidy) पर कृषि यन्त्र उपलब्ध करवाए जा रहे है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

कृषि व किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन स्कीम के तहत फसल अवशेषो को खेत में मिलाने व अन्य प्रबन्धन के लिए किसानों को अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्रों के आए आवेदनों का ड्रा 10 सितम्बर को निकाला जाएगा।

जानकारी देते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि कृषि यंत्रों में 50 प्रतिशत व कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यन्त्र उपलब्ध करवाए जा रहे है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 7 सितम्बर थी। उन्होंने बताया कि जिले में व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के लिए कुल 23 कृषि यन्त्रों व 5 कस्टम हायरिंग सेन्टरों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था,जिसके लिए लक्ष्य से अधिक 37 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है।

उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों में लाभार्थियों का चयन 10 सितम्बर को सुबह 11 बजे सचिवालय में जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा ड्रा के माध्यम से किया जाएगा व ड्रा में चयनित होने वाले किसानों को विभाग द्वारा कृषि यन्त्र पर अनुदान के लिए परमिट जारी कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story