खूंखार पालतू कुत्ते ने आठ वर्षीय मासूम को बेरहमी से काटा, गंभीर हालत में पीजीआई रेफर

खूंखार पालतू कुत्ते ने आठ वर्षीय मासूम को बेरहमी से काटा, गंभीर हालत में पीजीआई रेफर
X
शुक्रवार दोपहर को आठ वर्षीय मोहिदुल अपने भाई के साथ कहीं जा रहा था। इसी दौरान एक पालतू कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। बालक ने बचने की बहुत कोशिश लेकिन खूंखार कुत्ते ने नहीं छोड़ा।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

गांव बुपनिया में आठ वर्षीय मासूम बालक पर एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। चेहरा, सिर, गर्दन व आंख सहित कई हिस्सों को बुरी तरह से काट डाला। बालक की हालत गंभीर है। उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, प्रवासी इब्राहिम पिछले कुछ समय से गांव बुपनिया में रह रहा है। यहां दिहाड़ी मजदूरी करता है। शुक्रवार की दोपहर को उसका आठ वर्षीय मोहिदुल अपने भाई के साथ कहीं जा रहा था। इसी दौरान एक पालतू कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। बालक ने बचने की बहुत कोशिश लेकिन खूंखार कुत्ते ने नहीं छोड़ा। कुत्ते ने मोहिदुल के सिर, गर्दन, चेहरे, हाथ और पेट को बेरहमी से नोंच डाला। लोगों ने जैसे-तैसे कर काफी मशक्कत के बाद बालक को कुत्ते के चंगुल से निकाला। उसे आनन फानन में बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। दोपहर बाद तक इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं थी। बालक की हालत गंभीर है। कुत्ते के मालिक का नाम अभी सामने नहीं आया है।

चार माह के बच्चे की हुई थी मौत

बता दें कि बहादुरगढ़ व आसपास के इलाके में कुत्तों द्वारा बालकों के काटने के कई मामले सामने आ चुके हैं। अभी करीब दो महीने पहले गांव छारा में एक पालतू कुत्ते ने चार वर्षीय बच्ची को बुरी तरह से काट लिया था। इस बात पर दो परिवारों मंे विवाद हो गया था। मामला थाने तक पहुंच गया था। अक्टूबर 2021 में आसौदा में एक कुत्ते ने पांच वर्षीय बच्ची को काटा था। गत 26 फरवरी 2020 को टीकरी कलां में चारपाई पर सो रहे चार माह के एक बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया था। इस हमले में बच्चे की मौत हो गई थी। वर्ष 2013 में मॉडल टाउन में एक पालतू कुत्ते ने आठ वर्षीय बालक को बुरी तरह से काटा था। इसके अलावा कई और मामले भी सामने आ चुके हैं। केवल बालक ही नहीं बड़ी उम्र के लोग भी कुत्तों के काटने से घायल होकर अस्पताल में आ रहे हैं।

Tags

Next Story