पेयजल कनेक्शन फैमिली आईडी से अटैच ना करवाया तो नहीं मिलेगा पानी, होगी कार्रवाई

पेयजल कनेक्शन फैमिली आईडी से अटैच ना करवाया तो नहीं मिलेगा पानी, होगी कार्रवाई
X
कोई उपभोक्ता अपने कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने के लिए सही जानकारी नहीं देता है और अपना कनेक्शन लिंक नहीं करवाता है तो विभाग द्वारा ऐसे कनेक्शन को काट दिया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज : जींद

शहरी अभियान के तहत पानी व सीवरेज के कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से लिंक न करवाने वाले उपभेाक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल कनेक्शन के साथ परिवार पहचान पत्र को लिंक करने के अभियान की तरज पर शहरी क्षेत्र में भी पेयजल व सीवरेज के कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र सर्वे में सफीदों में सबसे अधिक 93.97 प्रतिशत कनेक्शन पीपीपी से जुड़े हैं तो जींद में सबसे कम 30.89 पेयजल कनेक्शन जुड़े पीपीपी से जोड़े गए हैं। इस अभियान में उपभोक्ताओं के कनेक्शन को घर-घर जाकर परिवार पहचान पत्र से लिंक किया जा रहा है। इस दौरान कोई उपभोक्ता अपने कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने के लिए सही जानकारी नहीं देता है और अपना कनेक्शन लिंक नहीं करवाता है तो विभाग द्वारा ऐसे कनेक्शन को काट दिया जाएगा और उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाही की जाएगी।

सर्वे में सफीदों अव्वल, जींद पिछड़ा

जींद जिले में करवाए जा रहे शहरी सर्वे में अब तक 42.73 प्रतिशत सर्वे का कार्य संपन्न हो चुका है। इसमें सफीदों शहर में सबसे 'यादा 93.97 प्रतिशत व जींद में सबसे कम 30.89 पेयजल कनैक्शन को परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक किया गया है। इसके अलावा उचाना में 62.29, जुलाना में 49.49 व नरवाना शहर में 34.74 प्रतिशत पेयजल कनैक्शन को परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक किया गया है।

कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

जुलाना खंड समन्वयक सोमलता सैनी व पिल्लूखेड़ा खंड समन्वयक सुरेंद्र दुग्गल ने टीम को प्रशिक्षण दिया। अगर पेयजल कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से नहीं करवा रहे अटैच तो कनैक्शन काटे जाएंगे। जिला जींद में चलाए जा रहे शहरी अभियान के तहत पानी व सीवरेज के कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से लिंक न करवाने वाले उपभेाक्ताओं के कनैक्शन काट दिए जाएंगे और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाही की जाएगी।

पेयजल व सीवरेज समस्या के लिए 18001805678 पर कॉल करें : मताना

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन जींद के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि उपभेाक्ता को पेयजल व सीवरेज से संबंधित कोई समस्या है तो वो विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर कॉल कर सकता है। इसके साथ ही जल संरक्षण के लिए अपने नलों पर टेप अवश्य लगाएं। वहीं जिन उपभेक्ताओं के घर काफी दिनों से बंद है या जो उपभेाक्ता शहर छोड़ कर जा चुके हैं या जिन उपभेाक्ताओं की काफी प्रयास के बाद भी कोई जानकारी नही मिल पा रही है उन्हें सर्वे में अन्य में डाल दें।

Tags

Next Story