पेयजल के कनेक्शन पीपीपी से लिंक नहीं कराया तो कटेंगे कनेक्शन

रेवाड़ी। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के पेयजल कनेक्शन उपभोक्ताओं का अब अपना कनेक्शन सुचारू रखने के लिए परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से जल्द ही लिंक कराना होगा, अन्यथा विभाग की ओर से पीपीपी से कनेक्शन लिंक नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसके अलावा नागरिकों को अपना सीवरेज का कनेक्शन भी पीपीपी से लिंक कराना होगा। जिले में चलाए जा रहे शहरी अभियान के तहत पानी व सीवरेज के कनेक्शन पीपीपी से लिंक नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार योगेन्द्र परमार ने कहा कि ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में पेयजल व सीवरेज के कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक किया जा रहा है। इस अभियान में उपभोक्ताओं के कनेक्शन को घर-घर जाकर परिवार पहचान पत्र से लिंक किया जा रहा है। अभियान के तहत कोई उपभोक्ता अपने कनेक्शन को पीपीपी से जोड़ने के लिए सही जानकारी नहीं देता है और अपना कनेक्शन लिंक नहीं कराता है तो विभाग की ओर से ऐसे कनेक्शनों को काट दिया जाएगा और उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
63 प्रतिशत ने पीपीपी से लिंक कराया कनेक्शन
शहर में कुल 27091 पेयजल उपभोक्ता हैं, जिसमें से करीब 63 प्रतिशत यानि 17103 उपभोक्ताओं ने अपने कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक करा लिया है। केवल 9988 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपना पेयजल कनेक्शन पीपीपी से लिंक नहीं कराया है। जिला सलाहकार परमार ने कहा कि यदि उपभोक्ता को पेयजल व सीवरेज से संबंधित कोई समस्या है तो वह इस बारे में विभाग को बता सकता है। उन्होंने कहा कि पीपीपी से कनेक्शन लिंक कराने के साथ ही सभी उपभोक्ता जल संरक्षण के लिए अपने नलों पर टेप अवश्य लगाए ताकि पानी की बर्बादी को रोक सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS