जींद जिले में पेयजल समस्या : लाेगों ने जींद-पटियाला नेशनल हाईवे किया जाम, डूमरखा कलां में महिलाओं ने फोड़े मटके

हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव अम्बरसर तथा बडसी पत्ती नरवाना के लोगों ने पेयजल समस्या को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग नरवाना कार्यालय के बाहर जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। वहीं गांव डूमरखा कलां में पेयजल की किल्लत से खफा महिलाओं ने गांव के जलघर पर ताला जड दिया और मटके फोड कर रोष प्रदर्शन किया।
गांव डूमरखा कलां के बीच वाला मोहल्ला की महिलाएं वीरवार को एकत्रित होकर गांव के जलघर पर पहुंची। वहां तैनात कर्मचारी ने समस्या के समाधान में असमर्थता जताई तो महिलाएं बिफर पडी। उन्होंने गांव के जलघर पर ताला जड दिया और गेट पर मटके फोड कर रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार तथा विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। महिलाओं का कहना था कि गांव के बीच वाले मोहल्ले में पिछले काफी समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे है और न ही समस्या का समाधान कर रहे हैं। जलघर पर तालाबंदी की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और महिलाओं को शांत करने की कोशिश की लेकिन महिलाएं अधिकारियों को मौके पर बुला तुरंत समस्या के समाधान की मांग पर अडी रही। आखिरकार जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सइन विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि जहां पर वॉल लगाने की जरूरत होगी, वहां पर वॉल लगाई जाएगी। अगर लाइन छोटी है तो वहां पर बडी लाइन बिछवा दी जाएगी। जिस पर महिलाएं शांत हो गई और जलघर से ताले को खोल दिया।
वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पडा
एक पखवाडा से पेयजल सप्लाई नहीं
गांव अम्बरसर तथा बडसी पत्ती नरवाना के लोग वीरवार को जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पहुंचे। मौके पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर लोगों का धैर्य जवाब दे गया ओर वे जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर आ गए। बडसी पत्ती नरवाना के लोगों ने कहा कि उनके इलाके में पानी आने का कोई शैडयूल नहीं है। काफी इलाके में पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है। उधर, गांव अम्बरसर के लोगों का कहना था कि गांव में पानी की किल्लत जबरदस्त बनी हुई है। पिछले एक पखवाडा से पेयजल सप्लाई उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसके चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने की कोशिश की। लोग जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुला समस्या के समाधान की मांग पर अडे रहे। आखिरकार जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ प्रदीप लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि बडसी पत्ती में पेयजल सप्लाई के शेडयूल को चेंज कर दिया है। गांव अम्बरसर में पानी सप्लाई की मोटर छोटी है उसकी जगह पर बडी मोटर रख दी जाएगी और जहां पर लीकेज है उसे ठीक कर दिया जाएगा। जिस पर लोग शांत हो गए और जाम खोल दिया। लगभग आधा घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पेयजल समस्या को लेकर जींद पटियाला नेशनल हाईवे पर जाम लगाते लोग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS