नरवाना में पेयजल संकट : गंदे पानी की सप्लाई पर भड़के लोग, जाम लगाकर जताया रोष

नरवाना में पेयजल संकट : गंदे पानी की सप्लाई पर भड़के लोग, जाम लगाकर जताया रोष
X
जाम लगाए लोगों का कहना था कि इस समय भीष्ण गर्मी पड़ रही है और पेयजल की अधिक डिमांड है लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग दूषित पेयजल की सप्लाई कर रहा है और मजबूरीवश लोग पीने को मजबूर हो रहे है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

नरवाना स्थित आदर्श नगर कालोनी के लोगों ने सोमवार सुबह दूषित पेयजल सप्लाई आने के रोष स्वरूप यूनियन बैंक के निकट रेलवे रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान कालोनीवासियों ने जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम लगाए लोगों ने बताया कि कालोनी में पिछले एक पखवाड़ से गंदे पेयजल की सप्लाई आ रही है। इस बारे में जनस्वास्थ्य अधिकारियों को शिकायत भी की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कालोनीवासी जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।

आदर्श नगर नरवाना के लोग सोमवार को लामबंद होकर यूनियन बैंक के निकट रेलवे रोड पर आ गए और जाम लगा दिया। जाम लगाए लोगों का कहना था कि इस समय भीष्ण गर्मी पड़ रही है और पेयजल की अधिक डिमांड है लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग दूषित पेयजल की सप्लाई कर रहा है और मजबूरीवश लोग पीने को मजबूर हो रहे है। पेयजल सप्लाई में इतनी गंदगी आ रही है कि पानी पीने लायक नहीं है। इसे लेकर वो जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का लिखित में शिकायत भी दे चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। दूषित पेयजल आने से कालोनी में बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है। जाम लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कालोनीवासियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कालोनीवासी जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। बाद में पुलिस अधिकारियों ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की और समस्या का निदान करने को कहा।

Tags

Next Story