रेवाड़ी में बढ़ा पेयजल संकट, ट्यूबवेल बने सहारा, ये शैड्यूल हुआ जारी

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
जवाहर लाल नेहरू कैनाल में पानी आना का शैड्यूल बदलने से जनस्वास्थ्य विभाग के वाटर स्टोरेज टैंक खाली होने से शहर में पेयजल सप्लाई की समस्या खड़ी हो गई हैं। इससे पार पाने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग कालाका में लगे विभाग के पांच ट्यूबवेलों के सहारा स्थिति को संभालने के प्रयास में लगा हुआ है।
मंगलवार को ट्यूबवेलों के पानी से शहर के पांच जोन में पानी की सप्लाई की दी गई। जबकि अलग-अलग हिस्सों में ऑन डिमांड 70 टैंक भी पानी के भेजे गए। बुधवार के लिए जारी किए गए शैड्यूल के अनुसार गोल चक्कर बूस्टिंग स्टेशन के क्षेत्र, डीसी कॉलोनी, ऑफिसर कालोनी व नागरिक अस्पताल क्षेत्र में पानी की सप्लाई दी जाएगी। इन क्षेत्रों में सप्लाई देने के बाद पानी सरप्लस बचा तो झज्जर रोड क्षेत्र में पानी की सप्लाई दी जाएगी।
9 दिसंबर को बंद हुई जवाहर लाल नेहरू कैनाल में 3 जनवरी को पानी आना था। अचानक बदले शैड्यूल से पानी आने का दिन 3 जनवरी से बढ़ाकर 9 जनवरी कर दिया गया। नहर आने में हुई देरी के कारण विभाग द्वारा लिसाना व कालाका में बनाए गए वोटर स्टोरेज टैंक खाली होने से विभाग के सामने पेयजल सप्लाई को सुचारू बनाए रखना चुनौती बन गया। जिससे पार पाने के लिए विभाग ने अपने ट्यूबवेलों का रूख किया। ट्यूबवेलों से सीमित पानी निकासी के चलते विभाग ने शहर को छोटे-छोटे जोन में बांटकर पानी सप्लाई का विकल्प अपनाया तथा सप्लाई के लिए मंगलवार को पांच जोन चुने। बुधवार को पानी सप्लाई के लिए जोन चुनने से पहले विभाग की नजर सप्लाई के लिए जमा होने वाली पानी की मात्रा जांच रहा है। ताकि पानी की उपलब्धता के अनुसार जोन बनाकर पेयजल की सप्लाई की जा सके।
उपलब्धता के अनुसार तय होगी सप्लाई
जनस्वास्थ्य विभाग के जेई अजय यादव ने कहा कि वाटर स्टोरेज टैंक खाली होने के बाद अब ट्यूबवेलों से पानी निकालकर सप्लाई दी जा रही है। मंगलवार को पांच जोन में सप्लाई के अलावा 70 टैंकर से शहर में ऑनडिमांड पानी मुहैया करवाया गया। बुधवार को भी चार क्षेत्र चुने गए हैं। नहर में पानी आने तक इसी प्रकार पूरे शहर में क्रमानुसार पेयजल सप्लाई करने का प्रयास रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS