पेयजल संकट से निपटने के लिए बैठक : मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल के सख्त निर्देश- गर्मी के मौसम में अधिकारी बेहतर पेयजल सुनिश्चित करें

पेयजल संकट से निपटने के लिए बैठक : मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल के सख्त निर्देश- गर्मी के मौसम में अधिकारी बेहतर पेयजल सुनिश्चित करें
X
जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के हर क्षेत्र में पेयजल के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाय। यदि किसी भी क्षेत्र से पीने पानी की समस्या उनके संज्ञान में आती है तो तुरंत प्रभाव से उसका समाधान किया जाए।

हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल (Dr. Banwari Lal) ने कहा कि गर्मी के मौसम के मध्यनजर राज्य के पेयजल ग्रस्त क्षेत्रों पर निगरानी रखने के लिए विशेष निगरानी समितियों का गठन किया जाए ताकि किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो तो उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा सके। जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्रीयहां वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के हर क्षेत्र में पेयजल के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाय। यदि किसी भी क्षेत्र से पीने पानी की समस्या उनके संज्ञान में आती है तो तुरंत प्रभाव से उसका समाधान किया जाए।

जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए ब्लॉक, उपमंडल, जिला व राज्य स्तर पर विशेष निगरानी समितियों का गठन किया जाय और उनके मोबाइल नंबर भी जारी किए जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन अधिकारियों से संपर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर की निगरानी कमेटी भी पूर्ण रूप सतर्क रहे और उनके समक्ष भी कोई पेयजल संबंधी समस्या आती है वे तुरंत करवाई अमल में लाए।

पेयजल रखरखाव नीति की जा रही तैयार

जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिस क्षेत्र से पेयजल की समस्या आती है उस एरिया की टीम पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। यदि किसी अधिकारी ने पेयजल की समस्या को हल्के में लिया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए वे व्यक्तिगत स्तर पर भी फील्ड में भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूर्ण जिम्मेवारी और दायित्व के साथ कार्य करें और जनता को बेहतर पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने में अच्छी पहल करें। गावों में पेयजल रखरखाव के लिए नई पॉलिसी तैयार की जा रही है ताकि गावों की बेहतर सप्लाई सुनिश्चित की जा सके।बैठक में इंजीनियर इन चीफ असीम खन्ना, चीफ इंजीनियर राकेश कुमार, रविंद्र बेदी, राजीव बातिश, शालेंद्र सिंह, परमजीत सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Tags

Next Story