पेयजल संकट : एक माह से सूखे पड़े हलक, सड़क पर उतरे कहाड़ी के ग्रामीण

पेयजल संकट : एक माह से सूखे पड़े हलक, सड़क पर उतरे कहाड़ी के ग्रामीण
X
जाम लगाने वाले ग्रामीणों का कहना है कि पहले उनके गांव में पानी की सप्लाई मोतला कलां की पेयजल स्कीम से हो रही थी। मोतला के ग्रामीणों ने इसे अपने हिस्से का बताते हुए कहाड़ी की सप्लाई बंद कर दी है। इससे गांव में भारी पेयजल संकट बना हुआ है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

करीब एक माह से पीने के पानी की समस्या का सामना कर रहे कहाड़ी के ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार सुबह सड़क पर उतरा। ग्रामीणों ने अवरोध लगाकर डहीना-बेरली मार्ग जाम कर दिया। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


जाम लगाने वाले ग्रामीणों का कहना है कि पहले उनके गांव में पानी की सप्लाई मोतला कलां की पेयजल स्कीम से हो रही थी। मोतला के ग्रामीणों ने इसे अपने हिस्से का बताते हुए कहाड़ी की सप्लाई बंद कर दी है। इससे गांव में भारी पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर वह कई बार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं, परंतु उनका समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। गांव के पंचायती बोरवेल का पानी इतना दूषित है कि नहाने पर उससे चर्म रोग हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूली बच्चों को गर्मी के मौसम में पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। समाचार लिखे जाने तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। बड़ी संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीण सड़क पर डटे हुए थे।

Tags

Next Story