रेवाड़ी में पेयजल किल्लत : वाटर टैंकों में पानी की कमी, शहर में राशनिंग हुई शुरू

रेवाड़ी में पेयजल किल्लत : वाटर टैंकों में पानी की कमी, शहर में राशनिंग हुई शुरू
X
जनस्वास्थ्य विभाग के कालाका व लिसाना वाटर टैंकों में पानी कम हो जाने पर सोमवार से पानी सप्लाई की राशनिंग शुरु कर दी गई है।

रेवाड़ी : शहरवासियों को सर्दी के मौसम में भी पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग के कालाका व लिसाना वाटर टैंकों में पानी कम हो जाने पर सोमवार से पानी सप्लाई की राशनिंग शुरु कर दी गई है। घरों में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जा रहा है। शहर में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से नहरी पानी पर निर्भर है। 8 दिसंबर को नहरी पानी आया था।

शहर में सप्लाई के लिए कालाका और लिसाना में 8 वाटर टैंकों को भरा गया तथा 28 दिसंबर को नहरी पानी आना बंद हो गया। पानी स्टोरेज क्षमता कम होने के कारण शहरवासियों को बार-बार पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। 15 जनवरी के बाद ही नहरी पानी आने की उम्मीद है। सोमवार को काठमंडी, तेजपुरा, संघी का बास, सैयद सराय, बंजारवाड़ा मोहल्लों में पेयजल सप्लाई दी गई। वहीं झज्जर रोड, नई आबादी, रेलवे रोड और टीपी स्कीम में पानी दिया गया। गांधी नगर, शांति नगर, नया गांव, बंजारवाड़ा, आनंद नगर, आजाद चौक, आजाद नगर व साधुशाह नगर में मंगलवार को पानी मिलेगा।





Tags

Next Story