हरियाणा रोडवेज के चालक-परिचालक ने दिखाई मानवता : रात काे स्टेशन से आगे पहुंची युवतियां, परिजनाें को बुलाकर सौंपा

हरियाणा रोडवेज के चालक-परिचालक ने दिखाई मानवता : रात काे स्टेशन से आगे पहुंची युवतियां, परिजनाें को बुलाकर सौंपा
X
बस में बैठते ही इन युवतियों ने अपने कानों में ईयरफोन लगा लिया। जब कैथल बस स्टैंड आया तो कंडक्टर ने आवाज लगाई पर लड़कियों ने परिचालक की आवाज नहीं सुनी और बस सिरसा के लिए आगे चली गई थी।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

हरियाणा रोडवेज की सिरसा डिपो की बस जो चंडीगढ़ से सिरसा के लिए शाम को 05:48 बजे रवाना हुई थी। इस बस में 2 युवतियां जो चंडीगढ़ में पीएचडी की पढ़ाई कर रही वो भी कैथल के लिए बैठ गई। बस में बैठते ही इन लड़कियों ने अपने कानों में ईयरफोन लगा लिया। जब कैथल बस स्टैंड आया तो कंडक्टर विकास यादव ने आवाज लगाई की कैथल बस स्टैंड की सवारी उतर जाएं पर लड़कियों ने परिचालक की आवाज नहीं सुनी और बस कैथल से सिरसा के लिए चल पड़ी। बस लगभग कैथल से 10 से 15 किलोमीटर आगे बाता गांव के पास आ चुकी थी, तो कंडक्टर विकास यादव को शक हुआ की इन युवतियों को तो कैथल उतरना था।

जब उन युवतियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमे कैथल उतरना था तो कंडक्टर विकास यादव ने बताया कि कैथल तो पीछे जा चुका है, आप उतरे क्यों नहीं? तो युवतियां बोली कि हमें पता नहीं लगा। तब कंडक्टर ने फोन पर उन लड़कियों के पापा से बात की कि आपकी बेटियां गलती से आगे आ गई हैं अब क्या करूं, तो उनके पापा ने बोला कि आप इनको बाता बस स्टैंड पर उतार दो, में अभी 15 मिनट में कार से इनको लेने आ रहा हूं।

पर रात ज्यादा होने पर परिचालक विकास यादव ने लड़कियों को अकेला उतारना सही नहीं लगा और जब तक युवतियों के घर वाले न आ जाएं तब तक लगभग 15 मिनट तक बस को वहीं रोककर उनका इंतजार किया। कुछ ही समय में युवतियों के परिजन आ गए तथा उन्होंने युवतियों को उनके परिजनों को सौंपते हुए बस को रवाना किया। एक बार फिर हरियाणा रोडवेज के परिचालक विकास यादव व चालक रविंदर पाल सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए एक बार फिर हरियाणा रोडवेज के नाम को रोशन किया है।

Tags

Next Story