वाहन चालक सावधान! ट्रैफिक लाइट जंप की तो घर पहुंचेगा चालान

हरिभूमि न्यूज. रोहतक
अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने कहा है कि सड़क हादसों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अब अगर किसी ने ट्रैफिक लाइट जंप की तो उसके घर चालान भेजा जाएगा। ताकि भविष्य में ट्रैफिक लाइट जंप करने से कोई हादसा न हो। वे जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी सड़क सुरक्षा के संदर्भ में दिए गए निदेर्शों पर सख्ती से अमल करें।
उन्होंने कहा कि अधिकारी दुर्घटना संभावित बिंदु या स्थल नजर आने पर इसकी सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा के संदर्भ में शुरू किए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप पर इसकी सूचना सांझा करें। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए नालों की सफाई करवाई जाए ताकि बारिश के दौरान वर्षा का जल सड़क पर न खड़ा हो। सड़क पर जल भराव से दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़़ जाता है। सड़क सुरक्षा के कार्य को मिशन मोड़ में पूरा किया जाए। शहर के सभी स्पीड ब्रेकरों का निरीक्षण किया जाए और आवश्यकतानुसार मरम्मत करवाई जाए। एडीसी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मई माह के दौरान विभिन्न यातायातों की उल्लंघना करने पर 4235 चालान किए गए। ओवर लॉडिंग के 289 चालान करके एक करोड़ 6 लाख 98 लाख 500 रुपए की राशि एकत्रित की गई। हेल्मेट के बिना वाहन चलाने वालों के 555 चालान, सीट बैल्ट के बिना गाड़ी चलाने वालों के 30 चालान, ओवर स्पीड के 535 चालान, गलत जगह पर वाहन पाकिंर्ग के 689 चालान, गलत दिशा से वाहन चलाने वालोंं के 518 चालान और यातायात नियमों के उल्लंघन के 1896 चालान किए गए। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव कार्यालय द्वारा गत मई माह के दौरान ओवर लोडिंग के 289 चालान किए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS